ETV Bharat / state

कांकेर: बहन से राखी बंधवाने जा रहे 2 भाईयों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम - भानुप्रतापपुर में सड़क हादसा

कांकेर के भानुप्रतापपुर के पास सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकी एक युवक घायल हो गया. जख्मी युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों ही युवक कोयलीबेड़ा से बोदेली गांव रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे.

Bike
बाइक
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:59 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ में सावन का आखिरी दिन हादसों से भरा रहा. छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में सुबह 11 बजे से खबर लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भानुप्रतापपुर के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकी एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे.

पढ़ें-कोरबा: स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 मासूम गंभीर रूप से घायल

बोदेली गांव के 3 युवक काम को लेकर कोयलीबेड़ा गए हुए थे. तीनों ही युवक बाइक से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान रानवाही गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को कोरर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रक्षाबंधन के दिन गांव में पसरा मातम

बहनों से राखी बंधवाने आ रहे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. युवकों के शव की शिनाख्त काफी देर तक नहीं हो सकी थी, युवकों के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई, जिसके बाद देर रात उनके परिजनों को सूचित किया गया. ASI गिरीश कुर्रे ने बताया कि ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही ट्रक लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.

कोरबा में 4 की मौत

बिहार से रिश्तेदार की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7 लोग स्कार्पियों से कोरबा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से गाड़ी जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 मासूम गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ में सावन का आखिरी दिन हादसों से भरा रहा. छत्तीसगढ़ में हुए सड़क हादसे में सुबह 11 बजे से खबर लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. भानुप्रतापपुर के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकी एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एक युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों युवक रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे.

पढ़ें-कोरबा: स्कार्पियो और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत, 3 मासूम गंभीर रूप से घायल

बोदेली गांव के 3 युवक काम को लेकर कोयलीबेड़ा गए हुए थे. तीनों ही युवक बाइक से रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान रानवाही गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को कोरर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृत युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रक्षाबंधन के दिन गांव में पसरा मातम

बहनों से राखी बंधवाने आ रहे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. युवकों के शव की शिनाख्त काफी देर तक नहीं हो सकी थी, युवकों के पास मिले कागजात से उनकी पहचान हुई, जिसके बाद देर रात उनके परिजनों को सूचित किया गया. ASI गिरीश कुर्रे ने बताया कि ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद से ही ट्रक लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.

कोरबा में 4 की मौत

बिहार से रिश्तेदार की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7 लोग स्कार्पियों से कोरबा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से गाड़ी जा टकराई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 मासूम गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.