कांकेर: बाघ की खाल बेचते हुए 2 युवक को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है. गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पखांजूर के संगम इलाके में दो संदिग्ध व्यक्ति के पास बाघ की खाल है. इस खाल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को धर दबोचा.
DFO आरसी मेश्राम ने बताया कि वन विभाग की विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 युवक बाघ की खाल बेचने के लिए घूम रहे हैं. वन विभाग की विशेष टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए व्यापारी बनकर जाल बिछाया, जिसमें तस्कर आसानी से फंसते चले गए.
नारायणपुर में ITBP के सर्चिंग दल पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
आरोपी पखांजूर के डोटोमेटा के रहने वाले गज्जू नेताम और रतन पाइक है, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि और खाल भी बरामद हो सकती है.