कांकेर : जिले के ताडोकी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं मौके से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक केएल धुर्व ने घटना की पुष्टि की है.
दरअसल, डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त पर निकली थी. इसी दौरान मुरनार के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों से जवानों पर हमला कर दिया. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए.
मौके से 4 हथियार बरामद
मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, साथ ही मौके से दो एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री और एक 315 बोर की बंदूक बरामद की गई है. मौके से मिले चार हथियार से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि और भी नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं, लेकिन नक्सली उन्हें अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए. मारे गए दोनों नक्सलियों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.
लंबे समय बाद मिली सफलता
नक्सल मोर्चे पर लंबे समय के बाद पुलिस को नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है, हाल के दिनों में नक्सलियों ने जिले में भारी उत्पात मचाया था और कई जवान शहीद भी हुए थे, ऐसे में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.