प्रतापपुर/कांकेर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतापपुर थाना प्रभारी समेत दो बीएसएफ के जवान कोरोना से संक्रिमिक मिले हैं. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना प्रभारी कुछ दिन पहले बालोद से प्रतापपुर आए थे. उस समय से थाना प्रभारी को सर्दी खांसी की शिकायत थी. जो कम नहीं हो रही थी. पखांजूर सिविल अस्पताल में प्रतापपुर थाना प्रभारी का कोविड-19 का टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
साथ ही BSF के 2 जवान भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. तीनों मरीजों को रायपुर एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं पखांजूर सिविल अस्पताल के सामने स्थित साईं मेडिकल के मालिक को दो दिन के लिए होम कॉरेंटाइन किया गया है और मेडिकल को भी दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है.
सोमवार को जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के सामने स्थित दो पैथोलॉजी लैब को भी बंद करने के आदेश दिया गया है. साथ ही पैथोलॉजी के कर्मचारियों को भी होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है.
पढ़ें-सेंट्रल जेल बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, अबतक 60 से ज्यादा लोग संक्रमित
लगातार बढ़ रहे मरीज
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 324 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,072 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं शनिवार को प्रदेश में 2 मरीजों की मौत हुई है. अबतक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.