कांकेर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को कांकेर में कोरोना के 135 नए केस सामने आए हैं. इससे जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. इसके बाद भी जिला प्रशासन की नींद अब तक नहीं खुली है. एक तरफ जहां बड़े शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं कांकेर में अब तक कोई निर्णय जिला प्रशासन नहीं ले सका है. प्रशासन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में फेल साबित हो रहा है.
गुरुवार को जिले में 135 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. इसमें से 42 सुरक्षाबल के जवान हैं, 30 बीएसएफ और 12 एसएसबी के जवान शामिल हैं. वहीं गुरुवार को जिला मुख्यालय में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. जिले में अब तक कोरोना के 1800 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसे देखते हुए लोग लगातार टोटल लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया है.
पढ़ें-आईपीएल मैच पर दांव लगा रहे तीन युवक गिरफ्तार, 50 लाख की सट्टापट्टी जब्त
कांकेर में अब भी 667 एक्टिव केस हैं, जबकि 14 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना का कहर अब विकराल रूप लेने लगा है. बुधवार को ही कोतवाली थाने में 5 जवान पॉजिटिव मिले थे.
सोशल मीडिया पर उठ रही लॉकडाउन की मांग
सोशल मीडिया पर जिले के हालात देखते हुए टोटल लॉकडाउन की मांग उठ रही है, लेकिन फिलहाल ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जिले में रोजाना 50 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को कोरोना ने जिले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 135 का आकंड़ा छू लिया है.