कांकेर: सुरक्षाबल के जवानों का कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को BSF के 10 और जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी जवान अंतागढ़ BSF के हैं. जिसमें से 9 जवान पोटगांव बीएसएफ कैंप के और 1 जवान टेमरूपानी कैंप में पदस्थ हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी जेएल उइके ने 10 जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. साथ ही सभी जवानों को कोविड-19 अस्पताल पहुंचाने के लिए मेडिकल टीम रवाना की जाएगी.
अंतागढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
अंतागढ़ ब्लॉक में BSF जवानों के लगातार पॉजिटिव मिलने से आकंड़ा एकाएक बढ़ रहा है. बीते तीन दिन पहले यहां एक ही दिन में 33 जवान और 6 आम लोग पॉजिटिव मिले थे, जिसके अगले ही दिन फिर 1 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज (बुधवार) को 10 जवान पॉजिटिव मिले हैं.
अब तक 97 सुरक्षाबल के जवान संक्रमित
जवानों के संक्रमित होने के बाद BSF जवानों का आंकड़ा 89 पहुंच गया है. वहीं अब तक जिले में BSF जवान सहित 97 सुरक्षाबल के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
करीब 100 से अधिक जवान क्वॉरेंनटाइन में
जानकारी के मुताबिक अब तक जितने जवान कोरोना की चपेट में आए हैं, उनमें से ज्यादातर जवान अंतागढ़ से हैं. BSF के अलावा SSB के भी 8 जवान संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा छुट्टी से लौटे करीब 100 से अधिक जवान क्वॉरेंनटाइन में रखे गए हैं. जिनमें से कई जवान कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं.
जिले में 158 लोग कोरोना पॉजिटिव
नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले के कुल संक्रमितों का आकंड़ा 158 पहुंच गया है. जिसमें 90 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिले में फिलहाल 68 एक्टिव केस है. जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है.
29 लोगों की अब तक कोरोना से मौत
बता दें, छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में अब तक 5 हजार 731 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें करीब 4 हजार 114 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में फिलहाल 1500 से अधिक एक्टिव केस है. जिनका इलाज विभिन्न जिलों के कोविड-19 अस्पताल में जारी है. इसके अलावा अब तक प्रदेश में संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है.