कवर्धा: कवर्धा के कला गांव के जंगल में पेड़ पर एक लापता महिला का शव लटका पाया गया है. एक सप्ताह हो जाने के कारण महिला का शव सड़ गल गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
क्या है मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र के सिवनी कला गांव का है. यहां एक महिला एक सप्ताह से यानी कि 2 मई से लापता थी. महिला का नाम ललिता बाई है. 7 मई को परिजनों ने महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सोमवार को कला गांव के जंगल में एक पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ पाया गया.
परिजनों ने पुलिस को किया सूचित: शव पाए जाने के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस का बयान: मामले में चिल्फी थाना प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि, "मृतका के पति अकलू बैगा ने 7 मई को थाना आकर अपनी पत्नी ललिता बाई के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करायी. पति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी 2 मई दोपहर को शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. पुलिस महिला की तलाश कर रही थी. इसी दौरान 9 को पति अकलू बैगा ने सूचना दिया कि उसकी पत्नी ललिता का शव जंगल में फांसी पर लटका हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. शव सप्ताह भर पुराना होने के कारण सड़ गल गया है. इसलिए कुछ कह पाना सही नहीं होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा."
यह भी पढ़ें: kawardha: कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट पीटकर मां को उतारा मौत के घाट
हत्या या आत्महत्या: ये मामला काफी सस्पेंस से भरा हुआ है. भले इस मर्डर को आत्महत्या की ओर मोड़ा जा रहा हो, लेकिन ये मामला थोड़ा पेंचिदा है. क्योंकि महिला अगर 2 मई को गायब हुई तो 7 मई को परिजनों ने रिपोर्ट क्यों दर्ज कराया? थाने में मामला दर्ज करने के दूसरे ही दिन शव परिजनों को जंगल में कैसे मिल गया? पेड़ पर लटकी महिला के शव का घुटना जमीन पर टिका हुआ था. जब महिला का घुटना जमीन पर टिका था तो फांसी लगाने से महिला की मौत कैसे हो सकती है? इस बात को लेकर गांव में भी काफी चर्चा है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. हालांकि मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.