ETV Bharat / state

कवर्धा: गांव में मिला कोरोना संक्रमित, सरकारी शराब दुकान बंद कराने SDM को सौंपा ज्ञापन - पंडरिया सरकारी शराब दुकान

पंडरिया जनपद पंचायत के कुंडा ग्राम पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के गांव के सभी दुकानों को एहतियात के तौर पर बंद करा दिया गया है. वहीं सरकारी शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष और कुंडा गांव के सरपंच ने कुंडा थाना सहित पंडरिया SDM को ज्ञापन सौंपा.

kawardha corona news
शराब दुकान बंद करन पंडरिया SDM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 1:22 PM IST

कवर्धा: पंडरिया जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत कुंडा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं. जनप्रतिनिधियों ने एहतियात के तौर पर कुंडा पंचायत के दुकानों को बंद करा दिया है. लेकिन गांव में सरकारी शराब दुकान अभी भी संचालित है, जहां सैकड़ों लोग रोजाना शराब लेने पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा है.

kawardha corona news
पंडरिया SDM को सौंपा ज्ञापन

इसे देखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे और कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू सहित गांव के अन्य लोगों ने कुंडा थाना सहित पंडरिया SDM को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही गांव के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शराब दुकान को बंद करने की मांग की.

शराब दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

ज्ञापन में 15 दिन के लिए शराब दुकान बंद करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक कुंडा के सरकारी शराब दुकान में 40-50 गांव के लोग शराब लेने पहुंचते हैं. वहां पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करते, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.

पढ़ें- राहत शिविर में कोरोना संक्रमित की पुष्टि, गांव में पसरा सन्नाटा

कुंडा गांव के राहत शिविर में कोरोना संक्रमित मरीजों की आधिकारिक पुष्टि होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो ने एहतियातन दुकानों को बंद कराया है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है. लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया. गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़े, इसे देखते हुए सरपंच ने पूरे गांव, हाट बाजार और सरकारी भवनों को सैनिटाइज कराया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की जोन की सूची

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2700 के पार जा चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार है. स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है. विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल हैं.

कवर्धा: पंडरिया जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत कुंडा है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं. जनप्रतिनिधियों ने एहतियात के तौर पर कुंडा पंचायत के दुकानों को बंद करा दिया है. लेकिन गांव में सरकारी शराब दुकान अभी भी संचालित है, जहां सैकड़ों लोग रोजाना शराब लेने पहुंचते हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ने का खतरा है.

kawardha corona news
पंडरिया SDM को सौंपा ज्ञापन

इसे देखते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे और कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू सहित गांव के अन्य लोगों ने कुंडा थाना सहित पंडरिया SDM को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही गांव के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शराब दुकान को बंद करने की मांग की.

शराब दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

ज्ञापन में 15 दिन के लिए शराब दुकान बंद करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक कुंडा के सरकारी शराब दुकान में 40-50 गांव के लोग शराब लेने पहुंचते हैं. वहां पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करते, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.

पढ़ें- राहत शिविर में कोरोना संक्रमित की पुष्टि, गांव में पसरा सन्नाटा

कुंडा गांव के राहत शिविर में कोरोना संक्रमित मरीजों की आधिकारिक पुष्टि होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो ने एहतियातन दुकानों को बंद कराया है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है. लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया. गांव में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़े, इसे देखते हुए सरपंच ने पूरे गांव, हाट बाजार और सरकारी भवनों को सैनिटाइज कराया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की जोन की सूची

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 2700 के पार जा चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार है. स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर अपडेट जारी किया है. विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची जारी की है. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं. 25 जिलों के 101 ब्लॉक रेड जोन में शामिल हैं. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.