कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है. पंडरिया के ग्राम कुन्डा में शनिवार को तीन व्यापारियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान हुई है. ऐसे में गांव में दहशत का माहौल है. कुन्डा के जनप्रतिनिधियों ने गांव में बाइक रैली निकालकर एक सप्ताह के लिए गांव को पूर्ण लॉकडाउन करने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए गए फैसले का गांव के लोगों ने स्वागत किया है. ग्रमीणों ने गांव में शराब की दुकान बंद करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है.
बता दें कि दो दिन पहले पंडरिया में पूर्ण लॉकडाउन किया गया था. पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुन्डा में आसपास के जिले के लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लोगों की आवाजाही को देखते हुए गांव के लोग चिंतित हैं. लॉकडाउन वाले इलाकों से शराब से लेकर सब्जियों तक के लिए लोग गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने गांव में लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया है. व्यापारियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से लोगों में डर का माहौल है.
ग्राम पंचायत ने निर्णय लिया है कि लगातार बढ़ते कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गांव में सभी गतिविधियों को एक हफ्ते के लिए बंद किया जाएगा. पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम में ही बाइक रैली निकालकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया, साथ ही साथ लाउडस्पीकर से लोगों को पूर्ण लॉकडाउन करने में सहयोग देने की अपील की है.