कवर्धा: जिले में 3 दिनों से हो रही लगातार बेमौसम बारिश किसानों की रबि फसल को चौपट कर रही है. इससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. इस बेमौसम बारिश से किसान खासा परेशान नजर आ रहे हैं.
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में भी नजर आ रहा है. यही वजह है कि कवर्धा जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जिले में दो-तीन दिनों से लगातार बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो रही है. जो किसानों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.
खेतों में भर रहा पानी
बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की चना, मुंग, अरहर जैसी फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. मौसम में आए बदलाव और बारिश से खेतों पर बुरा असर पड़ा है. खेतों में पानी भर चुका है. वहीं ज्यादा पानी भर जाने के कारण किसानों की फसल पूरी तरह चौपट होती नजर आ रही है. किसानों के पास इससे बचाव करने का कोई रास्ता नहीं है.