कवर्धा: हादसा कवर्धा मुख्यालय से 03 किलोमीटर दूर नेवारी गांव का है, जहां शुक्रवार सुबह लोगों ने सकरी नदी में एक लाश देखी. घटना की जानकारी लगते ही खबर इलाके में सनसनी फैल गई और लोग नदी किनारे पहुंच गये. लाश तीन चार दिन पुरानी बताई जा रही है. जिसके कारण लाश की पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ठंड का ग्राफ बढ़ा, अंबिकापुर में सबसे कम तापमान दर्ज
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डॉयल 112 की पुलिस टीम को दी. डॉयल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोगों को शव के पास से दूर किया. मामले की जानकारी अपने उच अधिकारियों की दी. पुलिस और फोरेंसिक टीम के आने के बाद ही लाश की शिनाख्त और मौत के कारण का पता चल पाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि नदी में पानी का बहाव तेज है. किसी ने हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया होगा. लाश पानी में बहते यहां तक आ गई होगी क्योंकि एक दिन पहले तक यहां कोई लाश नहीं था और आचनक आज लाश मिला है. शव तीन चार दिन पुराना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस की टीम जांच कर रही है. जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.