ETV Bharat / state

55 किलो गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार - 55 kg cannabis recovered in kawardha

कवर्धा की चिल्फी थाना पुलिस ने 55 किलो गांजे के साथ दो तस्करों काे गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से भोपाल स्टील पाइप से भरे ट्रक में गांजा ले जा रहे थे.

55 kg cannabis recovered
55 किलो गांजा जब्त
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:15 PM IST

कवर्धा: शहर में गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चिल्फी थाना पुलिस ने ओडिशा से भोपाल लगभग 55 किलो गांजा ले जाते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

55 किलो गांजा जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से मध्यप्रदेश जा रही स्टील पाइप से भरे ट्रक में गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद चिल्फी पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. संदिग्ध वाहन (ट्रक) के आते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया. ट्रक की चेकिंग करने पर दो बोरी में लगभग 55 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख के करीब है. पुलिस फौरन वाहन समेत गांजे को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

55 किलो गांजा जब्त

ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा खपाने निकले तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

चिल्फी थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया और ओडिशा से गांजा लेकर भोपाल की ओर जा रहे दोनों तस्करों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी मिथुन कवर्दिया और इरफान खान मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सीमेंट की बोरी के नीचे दबाकर ले जा रहे थे 4 क्विंटल गांजा, गिरफ्तार

प्रदेश में गांजा तस्करी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में जशपुर में गांजा तस्करी के केस में हुई गिरफ्तारी के मामले में भी ओडिशा से मध्यप्रदेश की ओर ही गांजे की खेप ले जाई जा रही थी.

जशपुर में मिला था 455 किलो गांजा

प्रदेश में गांजा तस्करी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में जशपुर में भी 4 क्विंटल के आसपास गांजा जब्त किया गया था. तपकरा पुलिस ने ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर मध्यप्रदेश के खजुराहो जा रहे 3 आरोपियों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 422 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 42 लाख बताई जा रही है. 2 दिन पहले भी तपकरा पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिले में गांजा की तस्करी का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगुजा आईजी ने थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया है.

कवर्धा: शहर में गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. चिल्फी थाना पुलिस ने ओडिशा से भोपाल लगभग 55 किलो गांजा ले जाते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

55 किलो गांजा जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर की ओर से मध्यप्रदेश जा रही स्टील पाइप से भरे ट्रक में गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद चिल्फी पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. संदिग्ध वाहन (ट्रक) के आते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में लिया. ट्रक की चेकिंग करने पर दो बोरी में लगभग 55 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख के करीब है. पुलिस फौरन वाहन समेत गांजे को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

55 किलो गांजा जब्त

ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा खपाने निकले तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं आरोपी

चिल्फी थाना प्रभारी रामाकांत तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया और ओडिशा से गांजा लेकर भोपाल की ओर जा रहे दोनों तस्करों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी मिथुन कवर्दिया और इरफान खान मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ गांजा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

सीमेंट की बोरी के नीचे दबाकर ले जा रहे थे 4 क्विंटल गांजा, गिरफ्तार

प्रदेश में गांजा तस्करी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में जशपुर में गांजा तस्करी के केस में हुई गिरफ्तारी के मामले में भी ओडिशा से मध्यप्रदेश की ओर ही गांजे की खेप ले जाई जा रही थी.

जशपुर में मिला था 455 किलो गांजा

प्रदेश में गांजा तस्करी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में जशपुर में भी 4 क्विंटल के आसपास गांजा जब्त किया गया था. तपकरा पुलिस ने ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर मध्यप्रदेश के खजुराहो जा रहे 3 आरोपियों को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 422 किलो गांजा जब्त किया गया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 42 लाख बताई जा रही है. 2 दिन पहले भी तपकरा पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिले में गांजा की तस्करी का ये अब तक का सबसे बड़ा मामला है. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए सरगुजा आईजी ने थाना प्रभारी को पुरस्कृत भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.