कवर्धा: कवर्धा में रविवार को भयानक सड़क हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ट्रक सवार लोगों को हल्की चोटें आई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. उसके बाद जिसने भी इस तस्वीर को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक: ये पूरा मामला जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रबेली गांव का है. रबेली गांव से कवर्धा की ओर टेंट का समान लेकर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, ट्रक चालक और कंडक्टर को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद सभी युवक ट्रक से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना: बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम मनोज झारिया बताया जा रहा है. वो मंडलाटोला गांव का रहने वाला है जो कि रबेली गांव की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ये पूरा वाकया घटनास्थल के सामने के मकान के सीसीटीवी में कैद हो गया. इस पूरे वाकए का वीडियो देख किसी का भी दिल दहल जाए.