कवर्धा: भोरमदेव के अमलीडीह गांव के पास बालू से लदा ट्रक पलट गया जिससे ट्रक चालक और बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ट्रक बालू लेकर जा रहा था तभी बाइक सवार शख्स ट्रक के सामने आ गया. ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को बचाने की कोशिश की, इस दौरान ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में बाइक सवार और ट्रक ड्राइवर दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की हालत गंभीर: डायल 112 की मदद से दोनों घायलों को आनन फानन में राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. हादसे के बाद काफी देर तक अमलीडीह में थाना इलाके में जाम लगा रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया और क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटाने की कोशिश शुरु की. जाम लगने की वजह से कई घंटों तक भोरमदेव अमलीडीह मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
ट्रैफिक पुलिस पर सवाल: स्थानीय लोगों की शिकायत है कि लंबे वक्त से इलाके में बड़ी गाड़ियां तेज रफ्तार से गुजरती है जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है. लोगों की शिकायत ये भी है कि ट्रैफिक पुलिस की टीम कभी भी ड्यूटी पर नजर नहीं आती. अगर पुलिस की टीम मौके पर रहे और गाड़ियों की स्पीड को ट्रैफिक विभाग मॉनिटर करे तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है.