ETV Bharat / state

कवर्धा में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला - Kudur thana area

कवर्धा में तेज रफ्तार का कहर (Havoc of high speed in Kawardha) लगातार जारी है. फिर एक सड़क हादसे मे एक युवक की मौके पर मौत हो गई है. घटना बीती रात जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र (Kudur thana area) अंतर्गत पोलमी गांव के पास की है. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में आ गया. बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी बहन गंभीर है.Truck crushed bike rider in Kawardha

Truck crushed bike rider in Kawardha
कवर्धा में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 12:33 PM IST

कवर्धा : पोलमी निवासी ईश्वर श्याम अपनी बहन के साथ कुकदूर से अपने गांव पोलमी जा रहा था. इसी दौरान समाने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Bike Rider Died In Accident) हो गई. वहीं पीछे बैठी बहन बुरी तरह से घायल हो गई है. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर मर्चुरी (kukdoor mercury) भेजा है .घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.Truck crushed bike rider in Kawardha

ये भी पढ़ें- कवर्धा में मकान में मिला युवक का शव

कैसे हुई घटना : कुकदूर थाना प्रभारी सावन सार्थी (Kukdoor Police Station) ने बताया कि '' घटना तकरीबन मंगलवार रात 10 बजे की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक टीम घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. वहीं दूसरी टीम आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए भेजी गई. आरोपी ट्रक चालक को नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.घटना में एक युवक ईश्वर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.'' Kawardha latest news

कवर्धा : पोलमी निवासी ईश्वर श्याम अपनी बहन के साथ कुकदूर से अपने गांव पोलमी जा रहा था. इसी दौरान समाने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत (Bike Rider Died In Accident) हो गई. वहीं पीछे बैठी बहन बुरी तरह से घायल हो गई है. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कुकदूर मर्चुरी (kukdoor mercury) भेजा है .घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.Truck crushed bike rider in Kawardha

ये भी पढ़ें- कवर्धा में मकान में मिला युवक का शव

कैसे हुई घटना : कुकदूर थाना प्रभारी सावन सार्थी (Kukdoor Police Station) ने बताया कि '' घटना तकरीबन मंगलवार रात 10 बजे की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक टीम घटना स्थल के लिए रवाना किया गया. वहीं दूसरी टीम आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के लिए भेजी गई. आरोपी ट्रक चालक को नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.घटना में एक युवक ईश्वर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.'' Kawardha latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.