कवर्धा: रायपुर जबलपुर एनएच 30 के चिल्फी घाटी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में कार सवार तीन महिला और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए है. कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बहार निकला गया. जिन्हें इलाज के लिए चिल्फी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चिल्फी पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.
ऐसे हुआ हादसा: कार सवार घायल बिलासपुर के रहने वाले हैं. जो मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क गए हुए थे. जहां से वे वापस अपने घर बिलासपुर जा रहे थे. इसी दौरान वे जैसे ही चिल्फी घाटी पहुंचे. तभी समाने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे कार पीछे चट्टान से टकरा गई. दुर्घटना में कार चालक और तीन महिलाएं घायल हैं.
पुलिस कर रही जांच: डायल 112 के आरक्षक गंगाराम धुर्वे ने बताया कि "जैसे ही दुर्घटना का प्वाइंट मिला पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और घायलों को चिल्फी स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी गई. तब पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाया. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है."
लगातार हो रही घटनाएं: कबीरधाम जिले की सड़कें रोजाना खून से लाल हो रही हैं. हर दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. पुलिस और और जिला प्रशासन दुर्घटना जन क्षेत्रों में सूचना बोर्ड. ब्रेकर और लोगों को जागरूक करने जैसा काम कर रही है. लेकिन इसका कोई असर कहीं दिख रहा है.