कवर्धा: राजमहल चौक में पाइप से भरी ट्रैक्टर ट्राली दुकान में जा घुसी. गनीमत यह रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पाइप से लदी थी. घटना के बाद दुकान मालिक और ड्राइवर मुआवजा को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके कारण माहौल गर्म हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया.
ट्रैक्टर मालिक और दुकान मालिक ने की मुआवजा की मांग
घटना के वक्त दुकान के आसपास बहुत से लोग मौजूद थे. लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी ओर आता देख मौके से भागकर जैसे-तैसे जान बचाई. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. लेकिन दुकान मालिक का भारी नुकसान हो गया है.
पढ़ें- बिलासपुर: सूने घर और दुकान पर करता था हाथ साफ, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
घटना के बाद दुकान मालिक ने ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा की मांग कर रहा है, जिसे लेकर दोनों मे काफी विवाद हो गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया.