कवर्धा: मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास एक घर में चोरी की वारदात हुई है. यहां रामायण साहू नाम के व्यक्ति के घर से चोरों ने दिवाल तोड़कर 25 लाख रुपए नगद समेत जेवरात को पार कर दिया है. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कवर्धा सिटी कोतवाली थाना के स्टाफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
क्या है पूरा मामला: पीड़ित रामायण साहू का जुनवानी रोड में मकान है. जो अपने घर के सामने चखना दुकान का संचालन करता है. हाल ही में पीड़ित ने लाखों रुपए की जमीन बेची थी. रकम घर के पेटी में रखा हुआ था. ताकि अपने झोपड़ी नुमा मकान को पक्का मकान के तौर पर बनवा सके. लेकिन मंगलवार दोपहर पीड़ित शहर में ही अपने रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में परिवार के साथ गया हुआ था. पीड़ित महज दो घंटे में कार्यक्रम से वापस लौट आया. लेकिन जब पीड़ित घर पहुंचा, तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने घर का दरवाजा खोला तो मकान का कच्चा दीवार टूटा हुआ था. कमरे में रखे पेटी का समान बिखरा हुआ था. पेटी में रखे पैसा और जेवर गायब थे. जिसके बाद फौरन पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
2. Gariaband: छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान की बालोद में हुई मौत
3. शहीद स्मृति दिवसः जगदलपुर में नक्सल से लड़ने का संकल्प
क्या कहती है पुलिस: कवर्धा डीएसपी कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि "मकान मालिक रामायण साहू ने पुलिस को फोन पर सूचना दिया कि उसके मकान में रखे लाखों रुपए के नगदी समेत जेवर की चोरी हुई है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. खोजी कुत्ते के जरिए आरोपियों को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने पूछताछ कर मामला दर्ज किया और छानबीन में जुटी है."
आपको बता दे कवर्धा में इन दिनों लगातार छोटी बड़ी चोरी की घटना समाने आ रही है. इन चोरी की घटनाओं को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती भरी बात होती जा रही है.