कवर्धा: कवर्धा में महिला से बलात्कार के बाद नगदी और जेवरात लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Theft after raping woman in Kawardha) है. मामला जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का है. जहां महिला की शिकायत पर आरोपी युवक अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बलात्कार और सोने-चांदी के जेवर चोरी का आरोप है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, पूरा मामला कुकदुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने कुकदुर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया था. आरोपी अजय यादव महिला को शादी करने का वादा कर महिला से एक माह तक जबरन संबंध (Woman raped in Kawardha) बनाया. उसके बाद उसके पास रखे 20 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया है. मामले में कुकदुर पुलिस ने आरोपी को पंडरिया से गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता दो बच्चों की मां: पीड़ित महिला अपने पति को छोड़कर दो बच्चों के साथ जैसे-तैसे जिंदगी चला रही थी. आरोपी से महिला की पुरानी जान-पहचान थी. चार महीने पहले काफी दिनों के बाद पीड़ित महिला आरोपी अजय से मिली तो बातचीत हुई. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करने लगे. आरोपी अजय यादव ने महिला से शादी का प्रस्ताव रखा और महिला मान गई. उसके साथ अपने दोनों बच्चों को लेकर घर छोडकर पोंडी गांव मे रहने लगी. करीब एक महिने रहने के बाद आरोपी युवक महिला का पैसा और जेवर लेकर फरार हो गया. काफी दोनों तक महिला आने का इंतजार करती रही लेकिन जब महिला को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ तो महिला दोनों बच्चों को लेकर अपने पुराने गांव लौट आई. पीड़िता ने आरोपी अजय यादव के खिलाफ कुकदुर थाना मे शिकायत दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में अश्लील वीडियो कांड का आरोपी कैसे हुआ गिरफ्तार, जानिए ?
पुलिस का बयान: इस विषय में अनुभागीय अधिकारी नरेन्द्र बेताल ने बताया कि महिला को शादी का झांसा देकर आरोपी अजय यादव ने जबरन शारिरिक संबंध बनाया और महिला का गहना जेवर और पैसा लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.