पंडरिया: पंडरिया शहर और कुकदुर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क का हाल बेहाल है. नेता और अधिकारी की उदासीनता और लापरवाही के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर और बदहाल है. ग्रामीणों ने बताया कि इन सड़कों पर हुए गड्ढे और हल्के-फुल्के बारिश में भी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. वहीं कोई मरम्मत नहीं की जा रही है, जिसके कारण सड़कों का हाल बुरा है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में सड़क पूरी तरह से कीचड़ से भरी हुई है. जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
बरसात के मौसम में जिस तरह से सड़के टूटी हैं, उससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आए दिन सड़क से गुजरने वाले लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. वह मार्ग पंडरिया से मध्यप्रदेश के मुख्य मार्ग को भी जोड़ती है. कई नेता और अधिकारी भी इस सड़क से होकर गुजरते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनका ध्यान इन खराब सड़कों पर नहीं जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें हर बार आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन सुधारकार्य के नाम पर कुछ नहीं किया जाता. ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए नहीं तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
पढ़ें- गरियाबंद: 21 हाथियों के दल को नेशनल हाईवे पार कराने रोका गया यातायात
दलदल में तब्दील हो जाती है सड़क
बरसात के दिनों में सड़कें और पक्की नालियों को तोड़ कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस्से नाली का पानी और मिट्टी मिलकर दलदल बन जाता है.