कवर्धा: जिले में फर्जी मार्कशीट पर शिक्षाकर्मी की नौकरी पाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक शिक्षक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. शिक्षाकर्मी के सहयोगी पर फर्जी मार्कशीट बनाने और शिक्षक पर फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि आरोपी का साल 2005 में शिक्षककर्मी के वर्ग तीन भर्ती परीक्षा में चयन हुआ था. जिसके बाद से वह भेलवाटोला गांव के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ था. अब गांव के ही एक युवक ने शिक्षक के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि, शिक्षककर्मी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी हासिल की है.
बताया जा रहा है, आरोपी शिक्षक का नाम मदनलाल और फर्जी मार्कशीट बनाने वाले मास्टरमाइंड का नाम सुमन बघेल है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी शिक्षाकर्मी दो विषय में फेल था और उसने मार्कशीट में छेड़छाड़ कर नंबर बढ़ा कर नौकरी हासिल कर ली थी.
पढे़ं : जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार
फिलहाल रेंगाखार पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. मामले में पुलिस किसी बड़े गिरोह के होने की भी आशंका जता रही है.