कवर्धा: हेमचन्द विश्वविद्यालय दुर्ग के परीक्षा परिणाम घोषित करते समय बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पंडरिया के इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में जिन छात्रों ने परीक्षा दिया था उनके परिणाम के सामने अनुपस्थित लगा दिया गया है. छात्रों ने इससे परेशान होकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है.
![Students submitted memorandum to Registrar of Durg University for negligence on results](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-pandriya-av-gyapn-vidarthi-cgc10030_12122020232612_1212f_1607795772_137.jpg)
पढ़ें- कवर्धा: एबीवीपी के 35 छात्र गिरफ्तार, सरकारी काम में बाधा और संपत्ति को नुकसान करने का आरोप
हेमचन्द विश्वविद्यालय दुर्ग ने सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये है. इन्दिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया के छात्रों का कहना है कि कॉलेज में बैठकर परीक्षा देने के बावजूद उनके परिणाम के सामने अनुपस्थित लिख दिया गया है. ऐसे में स्थानीय विद्यार्थी परेशान होकर पंडरिया महाविद्यालय के चक्कर काट रहे हैं. कॉलेज की तरफ से कोई संतुष्टि नहीं मिलने के बाद छात्रों को विश्वविद्यालय तक जाना पड़ा. छात्र सुमित तिवारी ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों के नतीजे जबरदस्ती वेटिंग डालकर बिना कारण बताए नतीजा रोक दिया गया है. जब छात्र दुर्ग जाकर सुधार करवा रहें हैं तो उनके नाम के सामने वेटिंग को (WH) को (A) एबसेंट कर दिया जाता है.
अगली कक्षा में नहीं ले पाएंगे एडमिशन
छात्रों का कहना है कि ऐसी स्थिति में विद्यार्थी कितने बार यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय के चक्कर काटे. नतीजे निकलते ही अगली कक्षाओ में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि तय कर दी है. ऐसे में रुके हुए नतीजे या अनुपस्थित कर दिए गए विद्यार्थियों को MSC और अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए दिक्कतों का सामना करना पडे़गा.
यूनिवर्सिटी का घेराव करने की दी चेतावनी
छात्रों ने ऐसे विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिए महाविद्यालय में जाकर प्राचार्य से सभी विषयों में चर्चा कर कुलसचिव के नाम ज्ञापन दिया. छात्रों ने कुलसचिव से इन सभी समस्याओं का निराकरण कर आने वाले नए कक्षाओं के प्रवेश की तिथि में बदलाव करने की मांग की है. समस्या का जल्द निराकरण नहीं करने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.