ETV Bharat / state

चलने से पहले 'पंचर' हुई साइकिल योजना, छात्राओं ने लेने से किया इंकार

पंडरिया के परसवारा हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें बांटी जा रही थी, लेकिन स्कूली छात्राओं ने इसे लेने से मना कर दिया. छात्राओं ने सरकार से सभी खराब साइकिलों को बदलकर दूसरी साइकिल दिलाने की मांग की है.

Girls did not get bicycle
छात्राओं ने साइकिल लेने से किया इंकार
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:09 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 5:48 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के परसवारा शासकीय हाईस्कूल में सरकार की योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा था, लेकिन बांटे जाने वाली साइकिलें कबाड़ की स्थिति में थी. इससे नाराज स्कूली छात्राओं ने इसे लेने से मना कर दिया है. सभी छात्राओं को सरकार की सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिलें दी जा रही थी, जिसके लिए शाला समिति और जनप्रतिनिधियों को विद्यालय बुलाया गया था. लेकिन साइकिलों में जंग लगा हुआ था, जिसे स्टूडेंट्स ने लेने से इनकार कर दिया.

'पंचर' हुई साइकिल योजना

स्कूल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों को बुलाया गया था. जहां छात्राएं खुशी-खुशी साइकिल लेने पहुंची थी, लेकिन वहां साइकिलों का हाल देखकर छात्राएं निराश हो गईं. सरकारी योजना के तहत मिलने वाली साइकिलों की हालत खराब थी, साइकिलों की रिंग बैंड औ टायरों में हवा ही नहीं था, जिन्हें देख छात्राओं की खुशी पल भर में निराशा में बदल गई.

कवर्धा : 142 छात्राओं को बांटी गई साइकिलें, छात्राओं में खुशी

खराब साइकिल लेकर क्या करतीं...

वहीं साइकिल वितरण के दौरान छात्राओं के अभिभावक भी आए हुए थे, जिन्होंने साइकिल की खराब स्थिति को देखते लेने से मना कर दिया. वहीं छात्राओं ने भी लिखित में हस्ताक्षर कर साइकिल लेने से इनकार कर दिया.

Demand for bicycle from government
सरकार से साइकिल की मांग

कवर्धा: पंडरिया में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार 410 रुपए जब्त

सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग

बता दें कि साइकिल वितरण में मौजूद जनप्रतिनिधियों, पालकों और छात्राओं ने सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि सरकार बदलकर नई साइकिल दे, जिससे कि वह उपयोग कर सकें.

कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के परसवारा शासकीय हाईस्कूल में सरकार की योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा था, लेकिन बांटे जाने वाली साइकिलें कबाड़ की स्थिति में थी. इससे नाराज स्कूली छात्राओं ने इसे लेने से मना कर दिया है. सभी छात्राओं को सरकार की सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिलें दी जा रही थी, जिसके लिए शाला समिति और जनप्रतिनिधियों को विद्यालय बुलाया गया था. लेकिन साइकिलों में जंग लगा हुआ था, जिसे स्टूडेंट्स ने लेने से इनकार कर दिया.

'पंचर' हुई साइकिल योजना

स्कूल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों को बुलाया गया था. जहां छात्राएं खुशी-खुशी साइकिल लेने पहुंची थी, लेकिन वहां साइकिलों का हाल देखकर छात्राएं निराश हो गईं. सरकारी योजना के तहत मिलने वाली साइकिलों की हालत खराब थी, साइकिलों की रिंग बैंड औ टायरों में हवा ही नहीं था, जिन्हें देख छात्राओं की खुशी पल भर में निराशा में बदल गई.

कवर्धा : 142 छात्राओं को बांटी गई साइकिलें, छात्राओं में खुशी

खराब साइकिल लेकर क्या करतीं...

वहीं साइकिल वितरण के दौरान छात्राओं के अभिभावक भी आए हुए थे, जिन्होंने साइकिल की खराब स्थिति को देखते लेने से मना कर दिया. वहीं छात्राओं ने भी लिखित में हस्ताक्षर कर साइकिल लेने से इनकार कर दिया.

Demand for bicycle from government
सरकार से साइकिल की मांग

कवर्धा: पंडरिया में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार 410 रुपए जब्त

सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग

बता दें कि साइकिल वितरण में मौजूद जनप्रतिनिधियों, पालकों और छात्राओं ने सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि सरकार बदलकर नई साइकिल दे, जिससे कि वह उपयोग कर सकें.

Last Updated : Jun 18, 2020, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.