कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के परसवारा शासकीय हाईस्कूल में सरकार की योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा था, लेकिन बांटे जाने वाली साइकिलें कबाड़ की स्थिति में थी. इससे नाराज स्कूली छात्राओं ने इसे लेने से मना कर दिया है. सभी छात्राओं को सरकार की सरस्वती योजना के तहत निशुल्क साइकिलें दी जा रही थी, जिसके लिए शाला समिति और जनप्रतिनिधियों को विद्यालय बुलाया गया था. लेकिन साइकिलों में जंग लगा हुआ था, जिसे स्टूडेंट्स ने लेने से इनकार कर दिया.
स्कूल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों को बुलाया गया था. जहां छात्राएं खुशी-खुशी साइकिल लेने पहुंची थी, लेकिन वहां साइकिलों का हाल देखकर छात्राएं निराश हो गईं. सरकारी योजना के तहत मिलने वाली साइकिलों की हालत खराब थी, साइकिलों की रिंग बैंड औ टायरों में हवा ही नहीं था, जिन्हें देख छात्राओं की खुशी पल भर में निराशा में बदल गई.
कवर्धा : 142 छात्राओं को बांटी गई साइकिलें, छात्राओं में खुशी
खराब साइकिल लेकर क्या करतीं...
वहीं साइकिल वितरण के दौरान छात्राओं के अभिभावक भी आए हुए थे, जिन्होंने साइकिल की खराब स्थिति को देखते लेने से मना कर दिया. वहीं छात्राओं ने भी लिखित में हस्ताक्षर कर साइकिल लेने से इनकार कर दिया.
कवर्धा: पंडरिया में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार 410 रुपए जब्त
सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग
बता दें कि साइकिल वितरण में मौजूद जनप्रतिनिधियों, पालकों और छात्राओं ने सरकार से दूसरे साइकिल देने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि सरकार बदलकर नई साइकिल दे, जिससे कि वह उपयोग कर सकें.