ETV Bharat / state

VIDEO: शिक्षा की चाह में छात्र-छात्राएं हर रोज करते हैं 'मौत' से दो-दो हाथ - कवर्धा शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा की चाह में ग्राम बानो के करीब दो दर्जन स्कूली छात्र और छात्राएं रोज जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को एक पतली रस्सी के सहारे पार करते हैं और स्कूल पहुंचते हैं. महत्वपूर्ण बात यह भी है कि, शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है.

शिक्षा की चाह में रोज मौत से दो-दो हाथ करते हैं यहां के छात्र
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 11:52 AM IST

कवर्धा : शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम सब इस बात को भलिभांति जानते हैं, लेकिन ग्राम बानो के करीब दो दर्जन छात्र शिक्षा के लिए जो करते हैं वह इसके महत्त्व को एक अलग ही परिभाषा दे रही है. शिक्षा की चाह में ग्राम बानो के करीब दो दर्जन स्कूली छात्र और छात्राएं रोज जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को एक पतली रस्सी के सहारे पार कर स्कूल पहुंचते हैं. हैरान करने वाली बात यह भी है कि, शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है.

शिक्षा की चाह में छात्र-छात्राएं हर रोज करते हैं 'मौत' से दो-दो हाथ

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बसा ग्राम पंचायत बानो के छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए रोज खतरों से खेलते हुए रस्सी के सहारे नदी पार कर पचभैया हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचते हैं.

उफान पर है नदी
इस समय फोक नदी में पानी उफान पर है. अगर नदी पार करते वक्त किसी बच्चे का पैर फिसल गया तो वो नदी में डूब भी सकता है. बावजूद इस नदी को पार कर छात्र-छात्राएं रोज स्कूल जाते हैं. नदी में संकरे स्टॉप चेक डैम हैं, जिसके ऊपर से करीब दो फीट पानी बह रहा है. इसलिए गांव के कुछ लोगों ने इस छोर से लेकर उस छोर तक रस्सी बांध दी है. जिसे पकड़कर छात्रों की टोली नदी पार करती है.

पढ़ें : रंग ला रही है ETV भारत की अपील: कुम्हारों के लिए छग में जो हो रहा है, वो हर जगह होना चाहिए

बच्चों के जज्बे के सामने भले ही इस नाले का उफान बौना साबित हो रहा हो लेकिन, किसी अनहोनी से पहले शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे को जब ETV भारत की टीम ने इसकी जानकारी दी तो बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं.

कवर्धा : शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, हम सब इस बात को भलिभांति जानते हैं, लेकिन ग्राम बानो के करीब दो दर्जन छात्र शिक्षा के लिए जो करते हैं वह इसके महत्त्व को एक अलग ही परिभाषा दे रही है. शिक्षा की चाह में ग्राम बानो के करीब दो दर्जन स्कूली छात्र और छात्राएं रोज जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को एक पतली रस्सी के सहारे पार कर स्कूल पहुंचते हैं. हैरान करने वाली बात यह भी है कि, शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है.

शिक्षा की चाह में छात्र-छात्राएं हर रोज करते हैं 'मौत' से दो-दो हाथ

पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में बसा ग्राम पंचायत बानो के छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए रोज खतरों से खेलते हुए रस्सी के सहारे नदी पार कर पचभैया हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचते हैं.

उफान पर है नदी
इस समय फोक नदी में पानी उफान पर है. अगर नदी पार करते वक्त किसी बच्चे का पैर फिसल गया तो वो नदी में डूब भी सकता है. बावजूद इस नदी को पार कर छात्र-छात्राएं रोज स्कूल जाते हैं. नदी में संकरे स्टॉप चेक डैम हैं, जिसके ऊपर से करीब दो फीट पानी बह रहा है. इसलिए गांव के कुछ लोगों ने इस छोर से लेकर उस छोर तक रस्सी बांध दी है. जिसे पकड़कर छात्रों की टोली नदी पार करती है.

पढ़ें : रंग ला रही है ETV भारत की अपील: कुम्हारों के लिए छग में जो हो रहा है, वो हर जगह होना चाहिए

बच्चों के जज्बे के सामने भले ही इस नाले का उफान बौना साबित हो रहा हो लेकिन, किसी अनहोनी से पहले शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे को जब ETV भारत की टीम ने इसकी जानकारी दी तो बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं.

Intro:एंकर-सिर पर बस्ता और बस्ता में ड्रेस, एक हाथ में जूता और दूसरे हाथ में रस्सी के सहारे नदी पार रहे ये बच्चे किसी सर्कर्स का खेल नही दिखा रहे बल्कि ये स्कूली बच्चे हैं जिन्हें पढ़ाई करने की ललक है जो असुविधाओं के बाद भी स्कूल में भीगे कपड़े पहनकर पढ़ाई न करनी पड़े इसलिए जान जोखिम में डालकर इस तरह खतरा मोलकर रोजाना स्कूल पहुंचते हैं।Body:शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं की ललक के सामने नदी का रास्ते भी बौना साबित हो रहे हैं। ऐसा ही अविश्वसनीय नजारा बानो के छात्र-छात्राओं को रोजाना स्कूल समय में देखा जा सकता है ।
शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम सब इस बात को भलीभांति जानते हैं, लेकिन ग्राम बानो के करीब दो दर्जन छात्र शिक्षा के लिए जो करती है वह इसके महत्त्व को एक और परिभाषा दे रही है। शिक्षा का स्तर को बढ़ावा देने शासन द्वारा अनेकों योजना चलाई जा रही है जिसमे करोड़ों रुपये खर्च भी हो रहा है। लेकिन यह तश्वीर शिक्षा के तमाम योजनाओं को खोखले साबित कर रही है।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बानो की बसावट है जहां छात्र को हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए रोजाना खतरो से खेलते हुए रस्सी के सहारे नदी पार कर दो दर्जन छात्र-छात्राएं पचभैया हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचते हैं। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को भी है लेकिन फिर भी चुप्पी साधे हुए है। ऐसा हम नहीं बल्कि ग्राम पंचायत सरपंच खुद कह रहा है। उनका कहना है कि इस विषय को लेकर कई बार संबंधित विभाग की चक्कर लगा चुके हैं ,लेकिन हालत में जरा भी सुधार नहीं आई। रस्सी के सहारे नदी पार करती छात्रों की यह तस्वीर खुद हकीकत बयां कर रही है। इस समय फोक नदी में पानी इतना है कि बच्चे डूब सकते हैं। बावजूद इस नदी को पार कर छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूल जाते हैं, नदी में संकरे स्टॉप चेक फुल है , जिसके ऊपर से करीब दो फिट उपर पानी बह रहा है, इसलिए गांव के कुछ लोग इस छोर से लेकर उस छोर तक रस्सी बांध दी है। इस रस्सी को पकड़कर छात्रों की टोली नदी पार करती है, इसके बाद स्कूल पहुंचते हैं इस बात की जानकारी प्रशासनीक अधिकारियों को है , लेकिन अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है, ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती है। Conclusion:वही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अनजान बने हुए,और बच्चो के लिए वैकल्पिक व्ययवस्था करने के बजाय जांच की बात कह रहे हैं।
बाईट-01-केएल महिलांगे,डीईओ कवर्धा
Last Updated : Nov 11, 2019, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.