कवर्धा: पंडरिया में गुरुवार को रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग खासा परेशान हैं. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल विभाग की ओर से आयोजित क्लास 1 से 10 तक की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को बारिश की वजह से खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
पंडरिया के कुन्डा, बसनी और सरदार पब्लिक स्कूल का परीक्षा केंद्र कुन्डा था, जहां 365 छात्र छात्राओं ने एग्जाम दिया है. वहीं छात्र भी मौसम की लुका-छुपी से परेशान नजर आए.
रुक-रुक कर हो रही बारिश से छात्र परेशान
बुधवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से छात्र बहुत परेशान हैं, छात्रों में एग्जाम से ज्यादा डर बारिश को लेकर था. वहीं परीक्षा केंद्र में बारिश कुछ समय के लिए रुकी तो छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचे.
पेपर सरल आने से छात्रों में दिखी खुशी की लहर
बता दें कि स्कूल में गुरुवार को गणित विषय का पेपर था. पेपर सरल होने से छात्रों में खुशी की लहर थी.