कवर्धाः पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में राज्य स्तरीय राउत नाचा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सर्व समाज ने किया था. कार्यक्रम में पद्मश्री फुलवासन देवी शामिल हुईं.
इष्ट देव की गई पूजा अर्चना
यादव समाज के लोगों ने अपने इष्ट देव की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया. समाज के लोगों ने महोत्सव में जमकर थिरकते नजर आए. राउत नाचा ने पुरानी परंपरा के गड़वा बाजा में राउत परियों के साथ नाचते राउत नाचा देखने आए लोगों का मन अपनी और आकर्षित कर रहे थे. राउत नाचा के बाद यादव अपनी परंपरा के अनुसार गौठान में जाकर अपने इष्ट देव फूड हर देव की पूजा-अर्चना कर मातर का आयोजन किया.
-दुर्ग: कबड्डी खिलाड़ियों के साथ भेदभाव, सचिव को हटाने की मांग
राउत नाच महोत्सव का आयोजन
राज्यस्तरी राउत नाचा महोत्सव का आयोजन कुंडा में सर्व यादव समाज ने आयोजन किया. जहां प्रदर्शन करने वाले दलों को आकर्षक पुरस्कार के साथ शामिल हुए टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. महोत्सव में वेशभूषा ,दोहा ,लाठी, भरी गुरु शस्त्र चालन कला और नाट्य झांकी का प्रदर्शन किया गया. सुंदर नाच बैंड बाजा में अंक निर्धारित कर अनुभवी टीम को चयनित कर विशेष राशि के साथ प्रोत्साहित किया गया. सोमवार को गौठान में विधि-विधान से मातर मरई का आयोजन भी किया गया.
SPECIAL: 84 साल पुराना है गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट का इतिहास
नाचा प्रतियोगिता की गई आयोजित
पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में यादव समाज ने राउत नाचा प्रतियोगिता आयोजित किया. जहां आए हुए सभी प्रतिभागियों को इनाम के साथ साथ नगद पुरस्कार भी वितरण किया गया. आयोजन में पहुंची टीमों ने अपने यादव गर्वेश और झांकी के साथ राउत नाचा करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया. आयोजन में यादव समाज सहित विभिन्न समाज के हजारों लोग शामिल हुए. राउत नाच में बच्चों के मनोरंजन के लिए दुकानें भी लगाई गई थी.
पद्मश्री फूलबासन देवी ने नशा से दूर रहने की अपील
पद्मश्री फुलवासन देवी यादव ने समाज को नशा मुक्त रहने के लिए लोगों से अपील की. लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए समाज को एक मुख्य धारा से जोड़ते हुए आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति में जीते हुए 50 लाख रकम समाज सेवा के हित में दान करूंगी.