कवर्धा : माता पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है.लेकिन इस कलयुगी बेटे ने अपने ही भगवान स्वरूप पिता की डंडे से पीट कर हत्या कर दी. पिता का कुसूर सिर्फ इतना था बेटे को काम करने कहा जिससे परिवार चलाने मे मदद मिल सके. कलयुगी बेटा रोजगार की बात सुनकर आगबबूला हो गया और पास में रखे डंडे से मारकर हत्या कर दी. मामला कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र (Chilfi Police Station Area) अंतर्गत शंभूपिपर गांव का है, जहां मंगलवार रात आरोपी चारुसिंह बैगा ने पिता मंगल सिंह बैगा की डंडे से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.तब पुलिस घटना स्थल पहुंच के शव को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Son kills father in Kawardha) है.
ये भी पढ़ें- कवर्धा के पिपरिया में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान हत्या की आशंका
क्या है पुलिस का बयान : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे (ASP Manisha Thakur Rawate) ने बताया कि '' शंभूपिपर गांव में पिता मंगल सिंह बैगा द्वारा आरोपी पुत्र चारुसिंह बैगा को काम करने बोलने से आक्रोशित होकर पिता को डंडे से मारकर हत्या कर दी . सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.''Kawardha crime news