कवर्धा : जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रामकृष्ण साहू ने विधायकों पर उन्हें दुर्भावनावश और षड़यंत्रपूर्वक जिलाध्यक्ष पद से हटाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर पर पार्षद के बी-फॉर्म के लिए 10 लाख रुपए लेन-देन का भी आरोप लगाया है, जिसे लेकर उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से शिकायत करने की बात कही है.
पढ़ें :धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण पर बीजेपी ने मुख्य सचिव को घेरा
जिला अध्यक्ष के पद से हटाया गया था
11 दिसंबर को ही रामकृष्ण साहू को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद से हटाया गया था और ये कार्रवाई पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर की गई थी. रामकृष्ण साहू पर नगर पंचायत पांडातराई में पार्षद प्रत्याशी का बी-फॉर्म बदलने का आरोप था.