कवर्धा: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना केस भी सामने आ रहे हैं. कवर्धा जिले में चार अलग-अलग शासकीय स्कूलों में दो छात्रों और दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि कोरोना केस के सामने आने के बावजूद भी स्कूलों को सचांलित किया जा रहा है.
जिले मे बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बच्चों के अभिभावकों को चिंता सताने लगी है. प्रदेश के कई स्कूल और कॉलेज के छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कोरबा में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने बताया कि राज्य शासन के आदेश के अनुसार स्कूल खोला गया है. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है. पॉजिटिव आए बच्चों और स्टाफ को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है. फिलहाल जिले में स्कूलों का संचालन जारी है. कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन भी स्कूलों में किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना की जांच भी प्रतिदिन की जा रही है.