कवर्धा: छत्तीसगढ़ में तीन दिन से लगतार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर है. लगातार हो रही बारिश से कवर्धा के सकरी नदी में जलस्तर भी बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने की वजह से पुल के 4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना मुश्किल हो गया है.
भारी बारिश की वजह से जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे का आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है. नदी के पास बसे राजानवांग, चिमरा, रेंगाखार अमलीडीह गांव में पानी भर गया है. वहीं 10 से 15 घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने नदी किनारे रह रहे लगभग 35 परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया है. ताकी बाढ़ की स्थिती में किसी तरह की कोई हानि न हो. बाढ़ को देखने के लिए नदी के पास भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है. लोगों की भीड़ को देखते हुए नदी किनारे भारी संख्या में गोताखोर तैनात किए गए हैं.
बस्तर में भारी बारिश
छत्तीसगढ़ के कई जिलों भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिती बन गई है. बस्तर में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बस्तर के नदी नाले भी पूरे उफान पर है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात की वजह से लबालब पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों को बारिश की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही शहरी क्षेत्रों से भी संपर्क टूट चुका है. बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी भी पूरे उफान पर है. कोरबा में भी लगातार बारिश जारी है. इस वजह से हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बांगो बांध के भी 5 गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पढ़ें: रायपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, कई जगह पर यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े
- सबसे अच्छी बारिश सूरजपुर में, यहां समान्य के मुकाबले इस साल 170.9% अधिक बारिश दर्ज की गई है. अबतक जिले में 957. 4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
- सबसे अच्छी बारिश वाली लिस्ट में दूसरा नाम है जशपुर का यहां 821. 4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 10 वर्षों के औसत के मुकाबले 140.4 % अधिक है.
- सबसे कम बारिश वाले जिले में कांकेर सबसे ऊपर है. यहां इस साल 57.2 % बारिश हुई है. औसत बारिश 971.4 मिली के मुकाबले 555.3 मिलीमीटर प्रतिशत बारिश यहां दर्ज की गई है.
- सबसे कम बारिश वाले जिले में दूसरा नाम बस्तर का है. यहां अब तक 74% बारिश हुई है. 10 साल में औसत बारिश 858.5 मिलीमीटर के मुकाबले इस साल 635.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
- इस साल प्रदेश में 670.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि पिछले 10 वर्षों के औसत आंकड़े 671.7 मिलीमीटर है. इस तरह प्रदेश में इस साल 99.8% बारिश दर्ज की गई है. इस साल औसत बारिश का आंकड़ा लगभग पूरा हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र
- सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर है महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत
- रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी
- बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी
- कोरबा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट
- बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप
- मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी