कवर्धा : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.कवर्धा जिले में एक बार फिर रफ्तार कहर बना.ताजा मामले में लोहारा के वेटनेरी डॉक्टर की कार एक्सीडेंट में मौत हुई (Road accident in Lohara ) है.इस हादसे में डॉक्टर की पत्नी और बेटी गंभीर रुप से घायल है.
कहां का है पूरा मामला : कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र (Lohara police station area) अंतर्गत राजनांदगांव मार्ग गुरुकुल स्कूल के पास हादसा हुआ है. जहां रात लगभग 12 बजे लोहारा के पशु चिकित्सक मेहलाल पनागर की कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा कर पलट गई. टक्कर इतनी जबरदस्त दी की कार के परखच्चे उड़ गए. कार खेत में जाकर पलटी. दुर्घटना के बाद राहगीरों ने कार से बच्चे की रोने की आवाज सुनी और मदद की. घटना की जानकारी बाद में लोहारा पुलिस को दी गई.
मौके पर पुलिस ने किया रेस्क्यू : सूचना मिलते ही लोहारा थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे. बच्ची और महिला को इलाज के लिए महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया. इसके बाद कार में फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश की गई.लेकिन बुरी तरह फंसे डॉक्टर हेमलाल पनागर को निकालने में काफी देरी हुई.जिसके बाद जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे में घायल बच्ची और महिला की हालत नाजुक है. जिनका इलाज जारी (Lohara police station area of Kawardha district ) है.
कैसे हुआ हादसा : बताया जा रहा पशु चिकित्सक हेमलाल पनागर लोहारा ब्लॉक में पशु चिकित्सक के तौर पर तैनात थे. बुधवार सुबह अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्ची के साथ अपनी ब्रेजा कर से किसी काम से रायपुर गए थे. वापस लौटने के दौरान लगभग बारह बजे राजनांदगांव मार्ग स्थित गुरुकुल स्कूल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई . इसके बाद कार पुल से टकराकर खेत में पलट गई. दुर्घटना के बाद कार में सवार डॉक्टर और उसकी पत्नी बेहोश हो गए. वहीं दो वर्षीय बच्ची रो रही थी. राहगीरों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी पास जाकर देखा तो दुर्घटना का पता चला.
पुलिस ने दो को पहुंचाया अस्पताल : लोहारा थाना प्रभारी उमेश देशमुख ने बताया कि तकरीबन बारह बजे जब वे पेट्रोलिंग कर रहे थे. तब उन्हें एक्सीडेंट की सूचना मिली. तब वे घटनास्थल पर पहुंचे .अन्य लोगों की मदद से कार में फंसी बच्ची और मां को बाहर निकालकर इलाज के लिए महतारी एक्सप्रेस की मदद से जिला अस्पताल रवाना किया. चालक कार की सीट मे फंस गया था. उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. चालक को भी जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन चालक को मृत घोषित कर दिया गया है.बताया जा रहा कार चालक लोहारा में पशु चिकित्सक था, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.