ETV Bharat / state

Road accident in kawardha: कवर्धा में तेज रफ्तार पिकअप खाई में गिरी, 15 लोग घायल पांच की हालत नाजुक

कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फिट घाटी में गिर गई. जिससे गाड़ी में सवार 15 लोगों के घायल होने सूचना है, जिनमें से 5 लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in kawardha
तेज रफ्तार पिकअप खाई में गिरी
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:34 PM IST

कवर्धा: शुक्रवार को कवर्धा में एक बड़ी घटना टल गई है. लोहारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फिट घाटी में जा गिरी. इस हादसे में पिकअप सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से 5 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है.

नवागढ़ की ओर आते समय हुआ हादसा: घटना लोहारा थाना क्षेत्र के घनीखूंटा घाट की है. पिकअप सवार लोग बेमेतरा के नवागढ़ तहसील के नवागांव के रहने वाले थे. जो कि निजी काम से वनांचल के रेंगाखार के पास ग्राम मुड़हीपार गांव आयुर्वेदिक दवाई लेने के लिए गए थे. वहीं वापसी के दौरान बीती रात घानीखूंटा घाट के पास पिकअप वाहन पलट गई. पिकअप वाहन में करीब 20 से अधिक लोग सवार थे. जिसमें 15 लोगों को मामूलाी चोटें आई है, तो वहीं 05 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बड़ा हादसा टला: घटनास्थल से घायलों को सीएचसी लोहारा में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में रिफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल में दो महिलाएं शामिल है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और वाहन में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आई है.

यह भी पढ़ें: Kawardha road accident : बेकाबू कार नहर में गिरी, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

कवर्धा में हो रहे लगातार सड़क हादसा: जिले में बढ़ते सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे के दशरंपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. छतिग्रस्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चार से पांच बार पलटने के बाद कार नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.

कवर्धा: शुक्रवार को कवर्धा में एक बड़ी घटना टल गई है. लोहारा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फिट घाटी में जा गिरी. इस हादसे में पिकअप सवार करीब 15 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से 5 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है.

नवागढ़ की ओर आते समय हुआ हादसा: घटना लोहारा थाना क्षेत्र के घनीखूंटा घाट की है. पिकअप सवार लोग बेमेतरा के नवागढ़ तहसील के नवागांव के रहने वाले थे. जो कि निजी काम से वनांचल के रेंगाखार के पास ग्राम मुड़हीपार गांव आयुर्वेदिक दवाई लेने के लिए गए थे. वहीं वापसी के दौरान बीती रात घानीखूंटा घाट के पास पिकअप वाहन पलट गई. पिकअप वाहन में करीब 20 से अधिक लोग सवार थे. जिसमें 15 लोगों को मामूलाी चोटें आई है, तो वहीं 05 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बड़ा हादसा टला: घटनास्थल से घायलों को सीएचसी लोहारा में भर्ती कराया गया है. जहां गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा में रिफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायल में दो महिलाएं शामिल है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और वाहन में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आई है.

यह भी पढ़ें: Kawardha road accident : बेकाबू कार नहर में गिरी, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

कवर्धा में हो रहे लगातार सड़क हादसा: जिले में बढ़ते सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे के दशरंपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. छतिग्रस्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चार से पांच बार पलटने के बाद कार नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.