ETV Bharat / state

कवर्धा में घर में घुसकर रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, बढ़ते अपराध ने उड़ाई लोगों की नींद - कवर्धा घर में घुसकर रेप करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

Kawardha crime news: सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर महिला से रेप करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घर में आराम कर रही महिला के साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. Rapist arrested in Kawardha

Rapist arrested in Kawardha
दरिंदा गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2023, 6:43 PM IST

कवर्धा: सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम तब दिया जब महिला रात के वक्त घर में अकेली थी. घटना के वक्त महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया जिससे आरोपी की हाथापायी हुई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया.

घर में घुसकर रेप करने वाला पकड़ा गया: पीड़ित परिवार के मुताबिक महिला अपने घर में आराम कर रही थी तभी आरोपी घर में घुस आया. महिला के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. महिला का पति जब काम से लौटकर अपने घर पहुंचा तो आरोपी ने घर से भागने की कोशिश की. पीड़ित परिवार ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की मगर आरोपी पति पर हमला कर मौके से भाग निकला. आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार के बताए हुलिए के शख्स की तलाश शुरू कर दी और 48 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बढ़ते अपराध से दहशत में लोग: कवर्धा में लगातर बढ़ रहे अपराध को पहले से ही आम शहरवासी परेशान थे. रेप की इस वारदात के बाद लोगों में काफी गुस्सा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस अगर गुंडे बदमाशों पर सख्ती दिखाए तो अपराध के ग्राफ में कमी आएगी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी शहर में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया था. स्थानीय लोगों की मांग है कि रात के वक्त इलाके में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई जाए.

रायगढ़ में महिला और बच्चे की जली हुई लाश खेत में मिली, हत्या कर शव जलाने की आशंका
कोरबा में मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने की इंजीनियर की हत्या
कोरबा में गए थे पिकनिक मनाने, लेकिन फंस गए पानी के बहाव में

कवर्धा: सिटी कोतवाली पुलिस ने घर में घुसकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम तब दिया जब महिला रात के वक्त घर में अकेली थी. घटना के वक्त महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया जिससे आरोपी की हाथापायी हुई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सामने पेश किया.

घर में घुसकर रेप करने वाला पकड़ा गया: पीड़ित परिवार के मुताबिक महिला अपने घर में आराम कर रही थी तभी आरोपी घर में घुस आया. महिला के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. महिला का पति जब काम से लौटकर अपने घर पहुंचा तो आरोपी ने घर से भागने की कोशिश की. पीड़ित परिवार ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की मगर आरोपी पति पर हमला कर मौके से भाग निकला. आस पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित परिवार के बताए हुलिए के शख्स की तलाश शुरू कर दी और 48 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बढ़ते अपराध से दहशत में लोग: कवर्धा में लगातर बढ़ रहे अपराध को पहले से ही आम शहरवासी परेशान थे. रेप की इस वारदात के बाद लोगों में काफी गुस्सा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस अगर गुंडे बदमाशों पर सख्ती दिखाए तो अपराध के ग्राफ में कमी आएगी. विधानसभा चुनाव के दौरान भी शहर में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया था. स्थानीय लोगों की मांग है कि रात के वक्त इलाके में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई जाए.

रायगढ़ में महिला और बच्चे की जली हुई लाश खेत में मिली, हत्या कर शव जलाने की आशंका
कोरबा में मां से अवैध संबंध के शक में बेटे ने की इंजीनियर की हत्या
कोरबा में गए थे पिकनिक मनाने, लेकिन फंस गए पानी के बहाव में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.