ETV Bharat / state

KAWARDHA VIOLENCE CASE की हो न्यायिक जांच, फिर सीबीआई करे जांच-रमन सिंह - कवर्धा हिंसा मामला

कवर्धा के स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम (Karpatri Outdoor Stadium Kawardha) में आज शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू जागरण संकल्प महासभा की. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने तुष्टिकरण की राजनीति करने का छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) पर आरोप लगाया.

raman singh demands kawardha case judicial inquiry then cbi inquiry
रमन सिंह बोले कवर्धा मामले की हो न्यायिक जांच फिर सीबीआई से जांच हो
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 8:55 PM IST

कवर्धा : झंडा विवाद को लेकर कवर्धा के स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम (Karpatri Outdoor Stadium Kawardha) में आज शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हिंदू जागरण संकल्प महासभा की. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के साधु-महात्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने भी शिरकत की. महिलाओं की तादाद भी इसमें बहुतायत रही.

रमन सिंह बोले कवर्धा मामले की हो न्यायिक जांच फिर सीबीआई से जांच हो

तुष्टीकरण की राजनीति कर रही भूपेश सरकार

वहीं कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विहिप के इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से संत-महात्मा पहुंचे हुए थे. संतों ने कवर्धावासियों को खूब सारा आशीर्वाद दिया. रमन सिंह ने पूर्व में हुई सांप्रदायिक घटना को याद करते हुए कहा कि उस घटना में भगवा ध्वज का अपमान हुआ. हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया गया. बेकसूरों के खिलाफ मामले दर्ज हुए, उन्हें जेल भेजा गया. आज पहले इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई फिर सीबीआई जांच की मांग की है. भूपेश सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. अन्य स्थानों की बजाए कवर्धा के लोग इस सरकार की नीति से काफी पीड़ित हैं.

कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने पर जोर

शौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पूरे छत्तीसगढ़ से करीब पांच हजार से अधिक लोग कवर्धा पहुंचे. कार्यक्रम में महासभा के मंच पर केवल साधु-संत, धर्मगुरु और सर्वधर्म प्रमुख ही मंचासीन रहे. कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी (National Convener of Bajrang Dal Sohan Solanki ) ने कवर्धा में बीते 03 अक्टूबर की घटना को हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करार देते हुए इसे सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने कांग्रेस और मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जबकि विहिप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने हिंदुओं को एक होने और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही.

कार्यक्रम में ये भी रहे शामिल

संत राजीव लोचन महाराज, संत बालक दास, सुशील शास्त्री और हरिहरानंद महाराज ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम तय समय में शुरू होकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान यातायात और कानून व्यवस्था संभालने के लिए करीब एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

कवर्धा : झंडा विवाद को लेकर कवर्धा के स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम (Karpatri Outdoor Stadium Kawardha) में आज शौर्य दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हिंदू जागरण संकल्प महासभा की. इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के साधु-महात्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबियों ने भी शिरकत की. महिलाओं की तादाद भी इसमें बहुतायत रही.

रमन सिंह बोले कवर्धा मामले की हो न्यायिक जांच फिर सीबीआई से जांच हो

तुष्टीकरण की राजनीति कर रही भूपेश सरकार

वहीं कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विहिप के इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से संत-महात्मा पहुंचे हुए थे. संतों ने कवर्धावासियों को खूब सारा आशीर्वाद दिया. रमन सिंह ने पूर्व में हुई सांप्रदायिक घटना को याद करते हुए कहा कि उस घटना में भगवा ध्वज का अपमान हुआ. हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया गया. बेकसूरों के खिलाफ मामले दर्ज हुए, उन्हें जेल भेजा गया. आज पहले इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की गई फिर सीबीआई जांच की मांग की है. भूपेश सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. अन्य स्थानों की बजाए कवर्धा के लोग इस सरकार की नीति से काफी पीड़ित हैं.

कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने पर जोर

शौर्य दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पूरे छत्तीसगढ़ से करीब पांच हजार से अधिक लोग कवर्धा पहुंचे. कार्यक्रम में महासभा के मंच पर केवल साधु-संत, धर्मगुरु और सर्वधर्म प्रमुख ही मंचासीन रहे. कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी (National Convener of Bajrang Dal Sohan Solanki ) ने कवर्धा में बीते 03 अक्टूबर की घटना को हिंदुओं के खिलाफ षड्यंत्र करार देते हुए इसे सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने कांग्रेस और मंत्री मोहम्मद अकबर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. जबकि विहिप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने हिंदुओं को एक होने और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही.

कार्यक्रम में ये भी रहे शामिल

संत राजीव लोचन महाराज, संत बालक दास, सुशील शास्त्री और हरिहरानंद महाराज ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम तय समय में शुरू होकर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान यातायात और कानून व्यवस्था संभालने के लिए करीब एक हजार पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता और विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.