कवर्धा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा का जोरदार स्वागत उनके गृह जिले कवर्धा में हुआ. घर से कलश लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची महिलाओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. महिलाओं ने सीएम की आरती भी उतारी. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में राम राज्य है. आपने हमे जिताया है हम ढाल बनकर आपके दुख और तकलीफ में खड़े रहेंगे. सीएम ने मंच से खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान भी किया. विजय शर्मा ने कहा कि 15 लाख की मदद से उसरवाही में जल्द ही स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. उसरवाही में स्टेडियम बनने से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने इस मौके पर कई विकास कार्यों के किए जाने का भी ऐलान किया.
''लोकसभा चुनाव में भी हमको देना वोट'': डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा में भी वोट कमल को ही देना. विजय शर्मा ने कहा कि जिस बंपर जीत की भाजपा को उम्मीद थी वो जीत आपने दिला दी. विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आपने जीत दिलाई उसी तरह लोकसभा में भी जीत दिलाएं. शर्मा ने कहा कि चाहे एक वोट से ही जीत क्यों नहीं मिले लोकसभा में कमल को ही खिलाना है. क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से अपने डिप्टी सीएम का शानदार स्वागत किया उससे डिप्टी सीएम काफी खुश नजर आए.
''राम राज्य में ढाल बनकर खड़े रहेंगे'': डिप्टी सीएम ने जनता से कहा कि आप लोगों ने विजय दिलाई है, अब मैं आपकी हर मुसीबत और जरुरत में आपके साथ खड़ा रहूंगा. विजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विधायक और डिप्टी सीएम होने के नाते मेरी कोशिश होगी विकास का काम रुके नहीं. क्षेत्र के युवाओं और जरुरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करुंगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र की जितनी भी योजनाएं हैं उसका सही लाभ सही लोगों तक पहुंचे ये भी तय किया जाएगा. शर्मा ने कहा कि विकास के काम में किसी के साथ भेदभाव नहीं बरता जाएगा.