ETV Bharat / state

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई, 1.50 लाख रुपये का धान जब्त - kawardha latest news

कवर्धा में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी ने छापेमार कार्रवाई की है. जिसके तहत ठाठापुर गांव में कोमल कौशिक के घर से 196 बोरी धान जब्त की गई है.

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई
अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 2:59 PM IST

कवर्धा: धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त है. अवैध परिवहन और भंडारण पर कोचियों के घर और गोदाम में लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अब तक लगभग 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के अवैध धान जब्त किए गए हैं.

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई

ताजा मामला जिले के ठाठापुर गांव का हैं. जहां सूचना के आधार पर ठाठापुर गांव में कोमल कौशिक के घर में अपर कलेक्टर जेके धुर्वे और खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की है. जहां कोचिया के घर से 196 बोरी धान (78.4 क्विंटल) पाया गया है. वहीं कोचियों से धान की पर्ची और रसीद के बारे मे पूछा गया, लेकिन व्यापारी धान से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए.

पढ़े: बीजेपी-कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अधिकारियों ने मौके में पंचनामा कर सभी 196 बोरी धान को जब्त कर लिया. साथ ही व्यापारी पर अवैध धान भंडारण करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं समर्थन मूल्य के मुताबिक धान की कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

कवर्धा: धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त है. अवैध परिवहन और भंडारण पर कोचियों के घर और गोदाम में लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अब तक लगभग 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के अवैध धान जब्त किए गए हैं.

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई

ताजा मामला जिले के ठाठापुर गांव का हैं. जहां सूचना के आधार पर ठाठापुर गांव में कोमल कौशिक के घर में अपर कलेक्टर जेके धुर्वे और खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की है. जहां कोचिया के घर से 196 बोरी धान (78.4 क्विंटल) पाया गया है. वहीं कोचियों से धान की पर्ची और रसीद के बारे मे पूछा गया, लेकिन व्यापारी धान से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए.

पढ़े: बीजेपी-कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अधिकारियों ने मौके में पंचनामा कर सभी 196 बोरी धान को जब्त कर लिया. साथ ही व्यापारी पर अवैध धान भंडारण करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं समर्थन मूल्य के मुताबिक धान की कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

Intro:जिले मे अवैध धान परिवहन व भंडारण पर ताबडतोड करावाई। ठाठापुर गाँव मे कोमल कौशिक के घर से 196 बोरी धान जब्त। अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी
की टिम ने छापेमार कारवाई की। समर्थन मूल्य के अनुसार धान की किमत 1.50 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।Body:कवर्धा जिले मे जिला प्रशासन अवैध धान परिवहन व भंडारण पर कोचियों के घर गोदाम मे लागातार कारवाई की जारी रही है, और अब तक लगभग 3 करोड़ों रुपये से भी अधिक के अवैध धान जब्त भी किया जा चुका है। ताजा मामला जिले के ठाठापुर गाँव का है। जहां सूचना के अधार पर ठाठापुर गाँव मे कोमल कौशिक के घर मे अपर कलेक्टर जेके धुर्वे और खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम द्वारा टिम बनाकर छापेमार कारवाई करते हुई कोचिया के घर से 196 बोरी धान (78.4 क्विंटल) पाया गया है, कोचिंय से धान के पर्ची रशीद के बारे मे पुछा गया तो व्यपारी धान के सबंधित कागजात नही दिखा पाया। अधिकारियों ने मौके मे पंचनामा कर सभी 196 बोरी धान को जब्त कर लिया और व्यपारी पर अवैध धान भंडारण करने पर कारवाई की गई।
वही समर्थन मूल्य के अनुसार धान की किमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है।Conclusion:इस खबर मे अभी संबंधित अधिकारी की बाईट नही मिल पाई है मिलते ही भेज रहा हू।
Last Updated : Dec 16, 2019, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.