कवर्धा: धान के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त है. अवैध परिवहन और भंडारण पर कोचियों के घर और गोदाम में लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अब तक लगभग 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के अवैध धान जब्त किए गए हैं.
ताजा मामला जिले के ठाठापुर गांव का हैं. जहां सूचना के आधार पर ठाठापुर गांव में कोमल कौशिक के घर में अपर कलेक्टर जेके धुर्वे और खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की है. जहां कोचिया के घर से 196 बोरी धान (78.4 क्विंटल) पाया गया है. वहीं कोचियों से धान की पर्ची और रसीद के बारे मे पूछा गया, लेकिन व्यापारी धान से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए.
पढ़े: बीजेपी-कांग्रेस ने किया थाने का घेराव, एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
अधिकारियों ने मौके में पंचनामा कर सभी 196 बोरी धान को जब्त कर लिया. साथ ही व्यापारी पर अवैध धान भंडारण करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. वहीं समर्थन मूल्य के मुताबिक धान की कीमत 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है.