कवर्धा: पंडरिया इलाके में अचनाक मौसम में आए बदलाव ने किसानों की परेशानी बढ़ी दी है. पंडरिया इलाके में कहीं बूंदाबांदी बारिश, तो वनांचल में कहीं जमकर बारिश हुई. शनिवार को मौसम में आए बदलाव के कारण रविवार सुबह कई जगह बूंदाबांदी हुई है. इलाके में दिनभर बादल छाया रहा है.
पढ़ें: बलरामपुर: बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी, खेतों में सड़ने की कगार पर धान
किसानों को धान बेचने में परेशानी
पंडरिया इलाके में बूंदाबांदी के कारण किसान खेत खलिहान में धान को बारिश से बचाते नजर आए. किसनों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव से धान बेचने को लेकर चिंता बढ़ गई है. उन्हें लगने लगा अगर इसी तरह मौसम खराब रहा, तो बारिश के कारण धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
किसानों ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
पंडरिया में बारिश के कारण टोकन मिलने के बाद भी धान की खरीदी नही हो पाई. किसान धान खरीदी केंद्र में धान ले जाने से अब कतरा रहे हैं. किसानो में रख रखाव को लेकर डर का माहौल दिख रहा है.