कवर्धा : लोकसभा चुनाव की 23 मई को काउंटिंग होनी है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कवर्धा में भी मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी.
इसी तैयारियों का जायजा लेने कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और निर्वाचन आयोग ऑब्जर्वर मतगणना स्थल पहुंचे. जहां मतगणना स्थल पर पर्याप्त व्यवस्था व सुरक्षा के लिहाज से जवानों की भी तैनाती की गई है.
मतगणना के लिए अलग-अलग हॉल तैयार किए गए हैं. इस बार 21-21 टेबल लगाए गए है. जिले की दोनों विधानसभा के मतगणना के पश्चात हॉल से ही परिणामों की घोषणा की जाएगी.