कवर्धा: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करना शुरू कर दिया है. दरअसल प्रशासन ने सभी के लिए निर्देश जारी किए हैं, लेकिन फिर भी नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कई लोगों के चालान काटे गए हैं. कुछ लोगों को समझाइश भी दी गई है कि वो नियमों का पालन करें. नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
शुक्रवार को कुन्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कई बाइक चालकों को बेखौफ 3 सवारी के साथ घूमते पकड़ा था. ऐसे में पुलिस ने उन पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता को लेकर कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग नियमों के प्रति सजग नहीं हो रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी सख्त कार्रवाई कर रहा है.
पढ़ें: सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत
प्रदेश भर में कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन कई जिलों में कार्रवाई कर रहा है. कोरबा, सूरजपुर, बस्तर, कोंडागांव जैसे कई जिलों में कार्रवाई की जा रही है. जून महीने में कवर्धा ब्लॉक के नगर पंचायत पिपरिया में बिना मास्क के बाहर घूमने वाले 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. जिसके तहत 2600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था. सूरजपुर पुलिस ने हाल के दिनों में करीब 220 लोगों पर जुर्माना लगाया था. सभी बिना मास्क लगाए घूम रहे थे.