कवर्धा: सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही चोरी और लूट के बाद पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ा दी है. बाहर से आने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है. गुरुवार को पुलिस ने देर शाम कॉलोनियों के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन युवकों को पकड़ कर पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि ये तीनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और चोरी की नीयत से शहर में घूम रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन सख्त होकर गुंडो बदमाशों पर नजर रख रहा है. बीते शाम पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन युवकों से पूछताछ की. पहले तो युवकों ने खुद को स्थानीय बताया और पुलिस को गुमराह किया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब पता चला ये तीनों बिहार के रहने वाले हैं.
एक फरार वारंटी भी गिरफ्तार
थाने लाने के बाद भी आरोपी पुलिस को झूठी कहानियां बता रहे थे. जिस पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी प्रेमसिंह नायक, धर्मेंद्र सिंह,मजलू सिंह को गिरफ्तार कर धारा 109 के तहत जेल भेज दिया. दूसरे मामले में पुलिस ने फरार वारंटी रामप्रसाद कौशिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी जमानत पर बाहर निकला था और शहर छोड़कर फरार हो गया था. पेशी के लिए आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. लगातार कोर्ट नोटिस जारी कर रहा था. बावजूद इसके आरोपी फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया.
मामूली विवाद में छोटे भाई और भतीजे ने किया जानलेवा हमला
एसपी ने दिए सख्त निर्देश
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया कि एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए हैं. निर्देशानुसार गुरुवार को चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.