कवर्धा: धरमपुरा गांव में सतनामी समाज के सामुदायिक भवन तोड़े जाने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. समाज विशेष के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले आठ दिनों से शहर के अंबेडकर चौक पर समाज के लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
सतनामी समाज की महिलाएं और पुरुष अंबेड़कर चौक से रैली निकालकर भोजली तालाब पहुंचे. भोजली तालाब पहुंचकर शासन और प्रशासान के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. समाज के लोगों ने घंटों तक जल सत्याग्रह किया.
पढ़ें: धरमपुरा विवाद मामला: आंदोलन में अमित जोगी और धरमजीत सिंह शामिल हुए, लगाए कई आरोप
मामले में कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा में बीते दिनों अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों और सतनामी समाज के लोगों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोंटें भी आई. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया था. इसी बात के विरोध करते हुे सतनामी समाज के लोगों ने सड़क से लेकर राजधानी के राजभवन तक अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
भोजली तालाब में जल सत्याग्रह
अब मांग पूरी नहीं होने के कारण समाज के लोग और उग्र हो गए हैं. कवर्धा के अंबेडकर चौक में बीते आठ दिनों से अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे हैं. हड़ताल के आठवें दिन समाज के लोगों ने भोजली तालाब में जल सत्याग्रह किया. समाज के लोगों ने शासन-प्रशासान को चेतावनी दी है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक यहां आंदोलन करेंगे.