ETV Bharat / state

कवर्धा : लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारी हुए निलंबित

वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे में निरीक्षण के दौन गड़बड़ी देखने को मिली है. मामले में कलेक्टर ने 3 पटवारियों को निलंबित किया है.

पटवारी निलंबित
पटवारी निलंबित
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:28 PM IST

कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों को निलंबित किया है. इन पटवारियों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन किया था, लेकिन जांच के दौरान सोयाबीन, टमाटर, रहर और कोदों की फसलें मिली हैं.

लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारी हुए निलंबित

दरअसल, कलेक्टर ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे का खेत में जाकर निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र बिडौरा के गांव नूनछपरा के तीन पंजीकृत किसानों के खेतों में धान की जगह सोयाबीन और टमाटर की फसल पाई गई. वहीं दो किसान के खेत में सोयाबीन की फसल मिली.

ये पटवारी हुए निलंबित

  • रवि हमदे, सहसपुर लोहारा तहसील
  • संगीता धृतलहरे, बोडला तहसील
  • अमरीशपुरी गोस्वामी, बोडला तहसील

कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारियों को निलंबित किया है. इन पटवारियों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन किया था, लेकिन जांच के दौरान सोयाबीन, टमाटर, रहर और कोदों की फसलें मिली हैं.

लापरवाही बरतने वाले तीन पटवारी हुए निलंबित

दरअसल, कलेक्टर ने खरीफ वर्ष 2019-020 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे का खेत में जाकर निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र बिडौरा के गांव नूनछपरा के तीन पंजीकृत किसानों के खेतों में धान की जगह सोयाबीन और टमाटर की फसल पाई गई. वहीं दो किसान के खेत में सोयाबीन की फसल मिली.

ये पटवारी हुए निलंबित

  • रवि हमदे, सहसपुर लोहारा तहसील
  • संगीता धृतलहरे, बोडला तहसील
  • अमरीशपुरी गोस्वामी, बोडला तहसील
Intro:कवर्धा कलेक्टर ने खरीफ विवरण वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत रकबा से सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 03 पटवारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
इन पटवारियों द्वारा धान खरीदी के लिए पंजीयन किया गया जिसपर भौतिक निरीक्षण और सत्यापन में सोयाबीन टमाटर, रहार और कोदों की फसलें मिली है।


Body:कवर्धा कलेक्टर ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले, 3 पटवारी रवि हमदे तहसील सहसपुर लोहारा व संगीता धृतलहरे बोडला और अमरीशपुरी गोस्वामी बोडला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, इन पटवारियों ने अपने-अपने पटवारी हल्का ग्राम सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम नूनछापर और बोडला तहसील के ग्राम बड़ौदा और बोदा तलेगांव जंगल के पंजीकृत किसानों के पंजीकृत रकबा के पंजीयन में लापरवाही बरती गई थी। इसके द्वारा धान खरीदी के लिए रकबे का पंजीयन किया गया।
और भौतिक सत्यापन और निरीक्षण में सोयाबीन टमाटर और कोदों के फसल पाऐ गऐ ।
दरअसल पूरे जिले की खरीद वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों के धान के रकबे का मौके पर खेत में जाकर पंजीयन के सूची दर्ज रकबे से मिलान कर भौतिक सत्यापन और संशोधित की कार्यवाही चल रही है। इसमें पहले ही कलेक्ट ने साफ निर्देश दिया हुआ है।लेकिन इस संबंध में पटवारी और अन्य अधिकारियों को संयुक्त बैठक लेकर धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों का रकबा मिलान करने और सुधार करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस परिपालन में जिला स्तरीय सत्यापन और निरीक्षण दलों द्वारा भौतिक सत्यापन कार्य के निरीक्षण किया गया भौतिक सत्यापन निरीक्षण सहायक लोहारा तहसील उपार्जन केंद्र बिडौरा अंतर्गत ग्राम नूनछपरा के तीन पंजीकृत किसानों के खेतों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तो भौतिक ही सत्यापन में किसान गोविंद के खेत में सोयाबीन और टमाटर की फसल पाया गया। और गौकरण की खेत में सोयाबीन पाया गया जबकि पंजीयन की सूची में धान फसल उलेखनीय था। इसी प्रकार सियाराम के नाम पर पंजीकृत धान के खेत में भौतिक रूप से एक हेक्टेयर में सोयाबीन और पाया गया कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन और निरीक्षण दल के रिपोर्ट के आधार पर धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले 3 पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


Conclusion:बाईट अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर कवर्धा।
Last Updated : Nov 28, 2019, 11:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.