कवर्धा: शहरी क्षेत्र की निजी जमीन के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर अहस्तांतरित भूमि को दूसरे के नाम दर्ज करने की बात सामने आई है. शिकायत के बाद एसडीएम ने तत्कालीन राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. संबंधित क्षेत्र के जमीनों को खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
कवर्धा के अफजल खान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर घोठिया मार्ग के नाला के पास 485, 86, 87, 88, 89, 552/2 खसरा नंबर की जमीन मौजूद है. आरोप है कि वर्ष 2012 में तत्कालीन हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक मोहन झारिया ने रिकॉर्ड में हेराफेरी किया, जिसमें करीब 1 एकड़ जमीन को गलत तरीके से दूसरे के नाम चढ़ा दिया है. इतना ही नहीं भूमि की नकल भी दी गई है.
एसडीएम ने कार्रवाई के लिए तहसीलदार को दिया निर्देश
जमीन के मालिक की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने कार्रवाई के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए है. साथ ही तहसीलदार ने नक्शा अपडेट नहीं होने तक जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी है. इसके अलावा आरोपियों में जल्द कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.