कवर्धा: पंडरिया नगर पंचायत क्षेत्र में 26 जुलाई की रात 12 बजे से 2 अगस्त की रात 12 बजे तक लॉकडाउन किए जाने का फैसला लिया गया है. पंडरिया में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने पूर्ण लॉकडाउन लागू किए जाने के आदेश जारी किए हैं. बता दें जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर धारा 144 को 17 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया गया है.
क्षेत्र में गुरुवार को 33 नए कोरोना संक्रमण के मामलों की पहचान हुई है. ऐसे में संक्रमण के हालातों को देखते हुए नगर पंचायत पंडरिया क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन किए जाने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रखने का आदेश जारी किए गए हैं
पढ़ें: राजनांदगांव में आज से पूर्ण लॉकडाउन लागू, जानिए कौन-कौन सी सेवाएं हैं प्रभावित
इन सेवाओं पर प्रभाव-
- लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय, प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत है.
- नगर पंचायत क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
- सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को अपने घर से सरकारी कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं.
- आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय बुला भी सकेंगे.
- नगर पंचायत पंडरिया क्षेत्र के समस्त कार्यालय और अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तहसील, थाना चौकी, नगरीय निकाय कार्यालय और उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय खुले रहेंगे.
- नगर मे अतिआवश्यक सेवाएं जैसे कि दवाई दुकान, सब्जी, फल,दुध डेयरी, सुबह 8 से 11 बजे तक ही खुले रहेंगे.
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर इसी तरह लॉकडाउन लगाए गए हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, बेमेतरा, सरगुजा रायगढ़ समेत 14 जिलों में लॉकडाउन लागू किया गया है. शुक्रवार से राजनांदगांव में भी लॉकडाउन लगाया गया है.