ETV Bharat / state

धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक, उठाव भी तेज - Kabirdham paddy purchasing center

Paddy Procurement Increased in Kabirdham धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक धान का आवाक बढ़ गया है. धान खरीदी के साथ-साथ उठाव भी कंप्लीट करने में प्रशासन जुटी है. अधिकारी बता रहे हैं कि इस साल के टारगेट की 80 फीसदी धान खरीदी हो चुकी है.

Paddy Procurement Increased
धान का आवाक बढ़ा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 7:12 PM IST

अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक

कबीरधाम: कवर्धा जिला समेत प्रदेश भर में धान खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में बचे हुए धान को लेकर पंजीकृत किसान सोसायटी पहुंच रहे हैं. जिसके चलते सोसायटी में एकाएक धान का आवाक बढ़ गया है. प्रशासन की टीम धान खरीदी के साथ-साथ उठाव भी कंप्लीट करने में जुटी हुई है.

धान खरीदी का 80 फीसदी टारगेट पूरा: पिछले दिनों कलेक्टर जनमेजय महोबे ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया था. इस, दौरान उन्होंने धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार धान उठाव में तेजी आई है. कबीरधाम जिले के 108 धान खरीदी केन्द्रों में 5 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी होनी है. जिसमें से 04 लाख 24 हजार मीट्रिक टन से अधिक यानी 80 फीसदी खरीदी की जा चुकी है. वहीं उठाव भी लगभग 60 फीसदी हो चुका है. साथ ही 2 लाख 50 हजार टन धान उठाव के लिए डीइओ काटा गया है.

धान खरीदी का अंतिम दौर होने के चलते लगातार धान का आवक बढ़ा हुआ है. जिसके चलते अधिक से अधिक धान का उठाव करने का प्रयास किया जा रहा है. खरीदी के साथ साथ ही उठाव भी किया जा रहा है. - टिकेंद्र राठौर, जिला विपणन अधिकारी

शांति पूर्ण तरीके से हुई धान खरीदी: इस बार जिले में शांति पूर्ण तरीके से धान खरीदी की गई है. किसी भी तरह से किसानों का आंदोलन या अवैध धान बेचने जैसा मामले बहुत कम आया है. शांति पूर्ण तरीके से धान का उठाव और खरीदी संपन्न होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बेमेतरा में ग्रामीणों ने जमीन फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
जांजगीर चांपा में सीसीटीवी में कैद हुआ हेलमेट वाला चोर, मां भवानी मंदिर में की चोरी

अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक

कबीरधाम: कवर्धा जिला समेत प्रदेश भर में धान खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में बचे हुए धान को लेकर पंजीकृत किसान सोसायटी पहुंच रहे हैं. जिसके चलते सोसायटी में एकाएक धान का आवाक बढ़ गया है. प्रशासन की टीम धान खरीदी के साथ-साथ उठाव भी कंप्लीट करने में जुटी हुई है.

धान खरीदी का 80 फीसदी टारगेट पूरा: पिछले दिनों कलेक्टर जनमेजय महोबे ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया था. इस, दौरान उन्होंने धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार धान उठाव में तेजी आई है. कबीरधाम जिले के 108 धान खरीदी केन्द्रों में 5 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी होनी है. जिसमें से 04 लाख 24 हजार मीट्रिक टन से अधिक यानी 80 फीसदी खरीदी की जा चुकी है. वहीं उठाव भी लगभग 60 फीसदी हो चुका है. साथ ही 2 लाख 50 हजार टन धान उठाव के लिए डीइओ काटा गया है.

धान खरीदी का अंतिम दौर होने के चलते लगातार धान का आवक बढ़ा हुआ है. जिसके चलते अधिक से अधिक धान का उठाव करने का प्रयास किया जा रहा है. खरीदी के साथ साथ ही उठाव भी किया जा रहा है. - टिकेंद्र राठौर, जिला विपणन अधिकारी

शांति पूर्ण तरीके से हुई धान खरीदी: इस बार जिले में शांति पूर्ण तरीके से धान खरीदी की गई है. किसी भी तरह से किसानों का आंदोलन या अवैध धान बेचने जैसा मामले बहुत कम आया है. शांति पूर्ण तरीके से धान का उठाव और खरीदी संपन्न होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बेमेतरा में ग्रामीणों ने जमीन फर्जीवाड़े का लगाया आरोप, कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !
जांजगीर चांपा में सीसीटीवी में कैद हुआ हेलमेट वाला चोर, मां भवानी मंदिर में की चोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.