पंडरिया: पंडरिया में अचानक बेमौसम बारिश के कारण खेत में लगी फसल लगभग बर्बाद हो गई है. किसान परेशान हैं. किसान बताते हैं, लागतार हो रही बारिश और तेज हवाओं से खेत में लहलहाती फसलें गिर गई है और पानी के संपर्क में आने से अंकुरित होने लगी है.
विकासखंड में हो रही लगातार बारिश से किसानों को फसलों की चिंता जता रही है. किसान बताते हैं, फसल नहीं होने से कर्ज चुकाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों ने बताया कि अभी मौसम में लगातर हो रहे बदलाव और बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया गया है. तेज बारिश और हवा से धान जमीन पर गिर गया है. जो सीधे पानी के संपर्क आ गया है, इससे बालि नहीं बन पाएगी.
![paddy crop ruined due to heavy rainfall in pandariya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-pandriya-avb-nuksani-se-dre-kisan-cgc10030_12102020145722_1210f_1602494842_461.png)
पढ़ें- बालोद: तेज बारिश से धान खराब, किसान हो रहे परेशान
पिछले दो साल से यहीं सिलसिला
जिले में पिछले 2 साल से धान की कटाई के समय बेमौसम बारिश हो रही है. इस साल भी फसल कटाई से ठीक पहले ही यह सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे अब किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है.
![paddy crop ruined due to heavy rainfall in pandariya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-pandriya-avb-nuksani-se-dre-kisan-cgc10030_12102020145722_1210f_1602494842_423.png)
दवाओं का छिड़काव कर रहे किसान
किसान खराब हो रही फसलों को बचाने के लिए तमाम तरह के उपाए कर रहे हैं. इन समस्याओं को लेकर किसानों का कहना है कि वे लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. इसके बावजूद बीमारियों पर पूर्ण नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. वहीं बेमौसम बारिश से किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.