कवर्धा : पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग राजस्थान के सिंगपुरी गांव के रहने वाले हैं. ये सभी कबीरपंथी मेला में शामिल होने दामाखेड़ा गांव जा रहे थे. इसी दौरान दशरंपुर गांव से निकलते ही तेज रफ्तार कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटी खाते हुए सूखी नहर में जा घुसी. आसपास काम कर रहे लोगों ने दौड़ कर मदद की और सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को डॉयल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
क्या है पुलिस का बयान : दशरंपुर चौकी के प्रभारी संजय मरावी ने बताया कि ''सूचना मिली कि कार पलट गई है. तत्काल टीम रवाना की गई. कार अनियंत्रित होकर पलटी थी. कार में सवार 6 लोग घायल हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''
ये भी पढ़ें- कवर्धा में आरक्षक हादसे का शिकार, पुल से गिरकर हुई मौत
हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की मौत : आपको बता दें कि कवर्धा में सड़क हादसे से मौत के आकंड़े चौकाने वाले हैं. सरकारी आकंड़ों के अनुसार पिछले एक महीने में जिले में 29 सड़क हादसे हुए. इन हादसों में 15 लोगों ने अपनी जा गवां दी. वहीं 19 लोग घायल हुए हैं. उनमें से भी कुछ लोग आज भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. कुछ लोगों ने हादसे में अपने हाथ पैर गवां दिए हैं. लेकिन इन सब के बाद भी लोग सबक नहीं लेते और वाहन लापरवाही पूर्वक ही चलाकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.
हाइवे पर गाड़ी चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान: हाइवे पर गाड़ी चलाते समय स्पीड के मुताबिक सही लेन का चुनाव करें. हाइवे हो या कोई और सड़क सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है. ओवरटेकिंग के पहले ध्यान रखें कि कहीं कोई गाड़ी पीछे से तेज स्पीड से तो नहीं आ रही. अपने गाड़ी के इंडिकेटर का सही इस्तेमाल करें. साइड मिरर और बैक मिरर पर नजर रखें.