ETV Bharat / state

One crore cash recovered in Kawardha : कवर्धा में एक करोड़ रुपये के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से लाई गई थी रकम ! - कबीरधाम जिला के चिल्फी

One crore cash recovered in Kawardha: कवर्धा में 1 करोड़ रुपये कैश के साथ 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली से कैश लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे थे. पुलिस चारों से लगातार पूछताछ कर रही है.

4 youth arrested with one crore cash in Kawardha
कवर्धा में एक करोड़ कैश के साथ 4 युवक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2023, 10:47 PM IST

कवर्धा में एक करोड़ कैश के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड में है. इस कड़ी में शुक्रवार को कवर्धा में एक करोड़ रुपए कैश के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली से रकम लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले थे. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि ये कैश किसका है.

क्या है पूरा मामला : दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र का है. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा में कबीरधाम की चिल्फी थाना पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू किया था. संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई. इस कड़ी में शुक्रवार देर शाम 7 बजे पुलिस ने सफेद रंग की एक कार को रोका. कार में 4 लोग सवार थे. पुलिस ने सभी को रोककर पूछताछ की. आरोपी अपना नाम बताने में संकोच करने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने वाहन की जांच की.

पुलिस ने सारे कैश किए जब्त: वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस को एक काले और एक सफेद रंग का बैग मिला. जब बैग खोला गया तो पुलिस के होश उड़ गए. बैग में 500-500 के नोटों के लगभग 42 बंडल यानी कि एक करोड़ रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने सारे कैश को जब्त कर लिया. साथ ही चारों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों में निशांत वैध, राहुल रावत फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है. वहीं विपिन सिंह दिल्ली का रहने वाला है. नरेन्द्र कुमार सहाय (33) जहांगीरपुरी दिल्ली का रहने वाला है.

कवर्धा में सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल मैच पर लगाया था सट्टा
Child Pornography In Kawardha: कवर्धा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी, युवक ने नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, आरोपी गिरफ्तार
Ganja Smuggler Arrested In Kawardha : कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ: फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक आरोपियों ने ये नहीं बताया है कि इतनी बड़ी रकम ये ले कहां जा रहे थे. मामले में अंदेशा लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए इतनी बड़ी रकम मंगाई गई होगी. हालांकि अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया. हालांकि किसी भी अधिकारी से इस मामले में बात नहीं हो पाई.

कवर्धा में एक करोड़ कैश के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड में है. इस कड़ी में शुक्रवार को कवर्धा में एक करोड़ रुपए कैश के साथ 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी दिल्ली से रकम लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले थे. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि ये कैश किसका है.

क्या है पूरा मामला : दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा के चिल्फी थाना क्षेत्र का है. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा में कबीरधाम की चिल्फी थाना पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू किया था. संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई. इस कड़ी में शुक्रवार देर शाम 7 बजे पुलिस ने सफेद रंग की एक कार को रोका. कार में 4 लोग सवार थे. पुलिस ने सभी को रोककर पूछताछ की. आरोपी अपना नाम बताने में संकोच करने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने वाहन की जांच की.

पुलिस ने सारे कैश किए जब्त: वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस को एक काले और एक सफेद रंग का बैग मिला. जब बैग खोला गया तो पुलिस के होश उड़ गए. बैग में 500-500 के नोटों के लगभग 42 बंडल यानी कि एक करोड़ रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने सारे कैश को जब्त कर लिया. साथ ही चारों को गिरफ्तार कर लिया. इन आरोपियों में निशांत वैध, राहुल रावत फरीदाबाद हरियाणा का निवासी है. वहीं विपिन सिंह दिल्ली का रहने वाला है. नरेन्द्र कुमार सहाय (33) जहांगीरपुरी दिल्ली का रहने वाला है.

कवर्धा में सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल मैच पर लगाया था सट्टा
Child Pornography In Kawardha: कवर्धा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी, युवक ने नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, आरोपी गिरफ्तार
Ganja Smuggler Arrested In Kawardha : कवर्धा में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गाड़ी में खुफिया चैंबर बनाकर कर रहे थे तस्करी

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ: फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक आरोपियों ने ये नहीं बताया है कि इतनी बड़ी रकम ये ले कहां जा रहे थे. मामले में अंदेशा लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए इतनी बड़ी रकम मंगाई गई होगी. हालांकि अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया. हालांकि किसी भी अधिकारी से इस मामले में बात नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.