कवर्धा: मौसम में लगातार बदलाव के बाद जिले में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. इसी के साथ जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी वृद्धि देखी जा रही है. बारिश के बाद अब उमस और तेज धूप से लोग परेशान हैं.
मौसमी बीमारी में लोग वायरल फीवर, उल्टी-दस्त, सर्दी-जुकाम और मलेरिया से परेशान हैं. मौसम में बदलाव का असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है. जिला अस्पताल के साथ शहर बाकी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल में हर रोज 50 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. वहीं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है. इसमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, उल्टी-दस्त और सर्दी-जुकाम से पीड़ित बताये जा रहे हैं.
अलर्ट पर जिला अस्पताल
जिला चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मौसमी बीमारी सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त, बुखर के मरीज बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले के सभी अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. जिला के स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ मितानिनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ज्यादा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने के आदेश दिए गए हैं.