ETV Bharat / state

पहले महिला को प्रेमजाल में फंसाया, शादी के नाम पर घोंट दिया गला - कवर्धा न्यूज अपडेट

1 अक्टूबर की रात पुलिस को लोखान गांव में एक शव मिला था. छानबीन में पता चला कि महिला मुनमुन गांव की रहने वाली है जो रात से ही लापता थी. गाववालों ने बताया कि महिला अपने पति की मौत के बाद चार साल के बेटे के साथ रहती थी.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 1:33 PM IST

कवर्धा: कुकदूर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला का प्रेमी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम सुधराम धुर्वे बताया जा रहा है जो लोखान गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुधराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सुधराम ने बताया कि मृतका की धमकी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है.

1 अक्टूबर की रात पुलिस को लोखान गांव में एक शव मिला था. छानबीन में पता चला कि महिला मुनमुन गांव की रहने वाली है जो रात से ही लापता थी. गाववालों ने बताया कि महिला अपने पति की मौत के बाद चार साल के बेटे के साथ रहती थी. सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर बच्चे को बहार निकाला. तब जाकर उन्हें महिला के लापता होने का पता चला जिसकी तलाश की जा रही था.

गला दबाकर की हत्या
वहीं पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की मौत का कारण गला दबाना पता चला. महिला के कॉल रिकॉर्ड को खंगालने पर पुलिस को लोखान गांव के रहने वाले सुधराम पर शक हुआ. शक के आधार पर सुधराम को थाने बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शादी का बना रही थी दबाव
सुधराम ने बताया कि उसका महिला के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. वह बार-बार शादी करने के लिए दबाव बना रही थी जो संभव नहीं था. महिला की बार-बार की जिद से परेशान होकर उसने उसे मारने का प्लान बनाया. आरोपी ने महिला को मिलने के बहाने रात को गांव की खार में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

कवर्धा: कुकदूर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला का प्रेमी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम सुधराम धुर्वे बताया जा रहा है जो लोखान गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुधराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सुधराम ने बताया कि मृतका की धमकी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है.

1 अक्टूबर की रात पुलिस को लोखान गांव में एक शव मिला था. छानबीन में पता चला कि महिला मुनमुन गांव की रहने वाली है जो रात से ही लापता थी. गाववालों ने बताया कि महिला अपने पति की मौत के बाद चार साल के बेटे के साथ रहती थी. सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर बच्चे को बहार निकाला. तब जाकर उन्हें महिला के लापता होने का पता चला जिसकी तलाश की जा रही था.

गला दबाकर की हत्या
वहीं पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की मौत का कारण गला दबाना पता चला. महिला के कॉल रिकॉर्ड को खंगालने पर पुलिस को लोखान गांव के रहने वाले सुधराम पर शक हुआ. शक के आधार पर सुधराम को थाने बुलाया गया और उससे पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

शादी का बना रही थी दबाव
सुधराम ने बताया कि उसका महिला के साथ पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. वह बार-बार शादी करने के लिए दबाव बना रही थी जो संभव नहीं था. महिला की बार-बार की जिद से परेशान होकर उसने उसे मारने का प्लान बनाया. आरोपी ने महिला को मिलने के बहाने रात को गांव की खार में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

Intro:कुकदूर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाली है, प्रेमी ने गला दबाकर किया था प्रेमिका की हत्या। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।Body:एंकर -पुरा मामला जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र है। दरअसल 01 अक्टूबर की रात ग्राम लोखान के खार मे महिला की लाश मिली थी,पुलिस ने छानबीन मे पाया की महिला पास के ही गाँव मुनमुन की रहने वाली है, मृतक का नाम बुधवारा बाई है पति के मौत के बाद अपने 04 वर्ष के बेटे के साथ रहती है।छानबीन मे पता चला की महिला रात से ही लापता थी गाँव वालों ने बताया की ,सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पडोसियों ने घर का दरवाजा थोड कर बच्चे को बहार निकाला और लापता महिला की तलाश की जा रही थी। वही पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम कराया तो महिला की मौत का कारण गला दबाकर मौत होना पाया गया। वही पुलिस ने जब महिला के कॉल रिकोर्ड को खंगाला तो मृतक महिला का लगातार एक ही नबर पर बात होना पाया गया ,जब उस नबर वाले व्यक्ति के बारे मे पता किया गया तो पाया गया ।लोखान गाँव का रहने वाला सुधराम धुर्वे था पुलिस ने संदिग्ध को थाना बुलाकर पुछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।आरोपी के बयान के अधार पर मृतक महिला बुधवारा बाई उम्र 30 साल से उसका प्रेम संबंध पिछले एक वर्ष से चल रहा था। और मृतक महिला आरोपी को पत्नी बनाकर घर मे साथ रखने के नाम से लगातार दबाओ बना रही थी , जोकि संभव नही था, इस कारण महिला के धमकी से तंग आकर महिला को रात मे गाँव के खार मे मिलने के लिए बुलाया और वही पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और वहा से फरार हो गया था।Conclusion:पुलिस ने बताया की महिला की पोस्टमार्टम के दौरान पता चला की महिला की मौत गला घोटने से हुई थी और महिला के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया था ,उस नबर का जब कॉल डिटेल निकला गया तो महिला के फोन पर एक ही नबर पर लगातार बात होती रही थी। उस नबर वाले व्यक्ति आरोपी सुधराम धुर्वे को थाना लाकर पुछताछ किया गया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अब कोट मे पेश करने लिजाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.